हमेशा एक रफ्तार में टू-व्हीलर को चलाएं, लगातार गियर चेंज करने से तेल की खपत ज्यादा होती है.
ऐसे बढ़ाएं टू-व्हीलर के माइलेज
टू-व्हीलर पर ओवर लोडिंग से बचें, इंजन पर दबाव बढ़ने से पेट्रोल ज्यादा लगेगा.
टू-व्हीलर पर हमेशा अधिकतम दो लोग ही सफर करें.
हफ्ते में एक बार टायर की हवा जरूर चेक करें. हवा कम होने से माइलेज पर असर पड़ता है.
टायर्स में नाइट्रोजन गैस की फिलिंग करवानी चाहिए.
बाइक को स्पीडोमीटर में इकोनॉमी मोड मार्क में रखकर चलाएं.
गर्मियों में टू-व्हीलर को कड़ी धूप से बचाकर रखें.
बाइक के एयर फिल्टर्स को बराबर साफ करें, गंदा होने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है.
इंजन ऑयल को एक नियमित अंतराल पर चेंज करवाएं.
ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी बाकी खबरें यहां पढ़ें
ये भी देखें
शहर के शोर से चाहिए ब्रेक? इस वीकेंड जा सकते हैं अमृतसर
क्या आपको भी Monday से लगता है डर? ये टिप्स आपको रिफ्रेश रखेंगे
UPI से गलत अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे, तो यहां करें शिकायत
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत