01 Dec 2025
By: Business Team
एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज देने वाली टेक कंपनी ड्रीमफोल्क्स (Dreamfolks) के शेयर में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली.
Credit: File ITG
यह बैंकों, क्रेडिट कार्ड नेटवर्क और अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच एग्रीगेटर की भूमिका निभाते हुए अपने ग्राहकों को सेवाएं देती है.
Credit: File ITG
Dreamfolks Share में आई ये तेजी इसलिए भी खास है, क्योंकि बीते सालभर में इसके निवेशकों को बड़ा झटका लग चुका है.
Credit: File ITG
जी हां, कंपनी का स्टॉक बीते एक साल में 70% से ज्यादा फिसल चुका है और ड्रीमफोल्क्स के शेयर का भाव करीब 300 रुपये घटा है.
Credit: File ITG
सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Dreamfolks Stock अपने पिछले बंद 121 रुपये से मामूली बढ़त लेकर खुला और फिर 126.98 रुपये पर जा पहुंचा.
Credit: ITG
इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी देखने को मिला, जो बढ़कर 657.88 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
Credit: ITG
बीते छह महीने में ही ये टेक शेयर 50 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है, ऐसे में हालिया तेजी से निवेशकों ने राहत की सांस ली है.
Credit: File ITG
Dreamfolks Share में आई इस तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो कंपनी द्वारा की जाने वाली एक बड़ी डील की खबर है.
Credit: Pexels
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीमफोल्क्स दुबई बेस्ड ETT Solutions में 60.24% हिस्सेदारी खरीदने वाली है. इसके बाद ईटीटी इसकी विदेशी सहायक कंपनी बन जाएगी.
Credit: File ITG
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITG