एक फैसला और क्रैश हुआ ये शेयर, लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट

18 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo: AI)

शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन जहां तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, तो वहीं एक शेयर खुलते ही क्रैश हो गया.

Credit: File ITG

हम बात कर रहे हैं, एयरपोर्ट्स लाउंज सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज की, जिसके शेयर में दो दिन से लोअर सर्किट लग रहा है.

Credit: Pixabay

दरअसल, बीते मंगलवार को कंपनी ने अपने घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस बिजनेस को बंद करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही निवेशकों में हड़कंप मचा है.

Credit: Photo AI

इस खबर का तत्काल असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिला और इसमें अगले कारोबारी दिन बुधवार को 5% का लोअर सर्किट लग गया.   

Credit: Photo AI

गुरुवार को भी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयर का हाल-बेहाल रहा और ओपनिंग के साथ ही इस स्टॉक में लोअर सर्किट लगा.

Credit: File ITG

अपने पिछले बंद 131.07 रुपये की तुलना में ड्रीमफॉक्स शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 124.51 रुपये पर ओपन हुआ.

Credit: File ITG

लगातार दो दिन से क्रैश हो रहे इस शेयर के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल भी कम होकर 663.26 करोड़ रुपये रह गया.

Credit: Photo AI

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में 2013 में स्थापित ड्रीमफॉक्स के कई पार्टनर्स ने अपने समझौते समाप्त कर दिए हैं, जिसके बाद ये फैसला किया गया.

Credit: Photo AI

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: Pixabay