जिसने पिछली दिवाली पर खरीदा ये ₹6 वाला स्‍टॉक, उसकी हो गई मौज! 

21 Oct 2025

By Business Team

शेयर बाजार में आज दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग होने वाली है. निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग पर कोई ना कोई शेयर जरूर खरीदते हैं. इसमें से कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं, जो कमाल का रिटर्न दे जाते हैं. 

Credit: AI

आज हम एक ऐसा ही बता रहे हैं, जिसने पिछली दिवाली से इस दिवाली तक मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.  

Credit:ITG

यह कंपनी GHV इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (पूर्व में सिंधु वैली टेक्नोलॉजीज), जो कि पिछली दिवाली पर मात्र 2 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल वाला एक माइक्रोकैप स्टॉक था. 

Credit: Pixabay

पिछले कुछ वर्षों में शून्य बिक्री के बाद बड़े ऑर्डर मिलने के कारण 1 साल में ही 5,300 प्रतिशत से अधिक उछल गया. 

Credit: Pixabay

सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ी इस कंपनी में छोटे निवेशकों के पास 2 लाख तक के शेयर हैं यानी इनकी हिस्सेदारी सिर्फ 1.36 प्रतिशत है.

Credit: Pixabay

इसी साल सितंबर में, इस शेयर को 10 रुपये के फेस वैल्‍यू से 5 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले शेयरों में विभाजित किया गया था. इसे 3:2 के अनुपात में एक्स-बोनस भी मिला. 

Credit: Pixabay

सोमवार को इस पेनी स्टॉक की कीमत 313.60 रुपये थी, जबकि पिछली दिवाली पर इसकी कीमत 5.83 रुपये प्रति शेयर थी. 

Credit: ITG

कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 17.14 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि इसी अवधि में उसकी नेट सेल 184.88 करोड़ रुपये रही. 

Credit: Pixabay

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 और 2023 में शून्य बिक्री दर्ज की, जिस कारण उसे क्रमश: 43.47 लाख रुपये और 15.60 लाख रुपये का घाटा हुआ. कंपनी आगे रेवेन्‍यू में ग्रोथ दर्ज कर सकती है. 

Credit: Pixabay

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Credit: Pixabay