31 Aug 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo: GettyImage)
अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड स्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है.
Credit: ITGD
दरअसल, एसबीआई कार्ड ने क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव किया है, जो कल 1 सितंबर से लागू होगा.
Credit: AI
रूल चेंज के तहत कुछ एसबीआई कार्ड्स का यूज करने वाले ग्राहकों को मिलने फायदे में कटौती की गई है.
Credit: Getty Image
सितंबर महीने के पहले दिन से ही इन कार्ड्स से किए जाने वाले कुछ लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट खत्म किए जा रहे हैं.
Credit: ITGD/Generative AI
एसबीआई कार्ड्स की वेबसाइट के मुताबिक, लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम धारकों पर असर पड़ेगा.
Credit: File ITGD
कल से बदल रहे रूल में इन क्रेडिट कार्ड्स से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा.
Credit: ITGD
इसके साथ ही ग्राहक किसी भी तरह का सरकारी पोर्टल पर या सरकारी सेवाओं (Govt Services) के लिए ट्रांजैक्शन करता है, तो भी रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा.
Credit: AI
अपने नोटिफिकेशन में बैंक ने ये भी बताया कि मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर भी इन कार्डों के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स को खत्म किया जा रहा है.
Credit: File ITGD
इससे पहले जुलाई और अगस्त महीने में भी एसबीआई कार्ड ने बदलाव करते हुए क्रेडिट कार्ड्स पर कॉम्प्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर को बंद किया था, जो 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक था.
Credit: File ITGD