3 Sept 2025
By Business Team
जीएसटी को सरल बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें 12% और 28% स्लैब हटाकर सिर्फ दो स्लैब 5%, 18% ही रखा जाएगा. आइए जानते हैं कौन कौन सी चीजें सस्ती हो सकती हैं.
Credit: File/ITG
साबुन और शैम्पू के दाम में 10 से 20 रुपये तक की कटौती हो सकती है.
Credit: File/ITG
आइसक्रीम, पनीर, चीज के दाम में 15 से 20 रुपये की कटौती हो सकती है.
Credit: File/ITG
स्टेशनरी आइटम्स में 5 से 7 रुपये प्रति आइटम सस्ती हो सकती हैं.
Credit:AI
साइकिल और छाते की भी कीमत घट सकती हैं, जो साइकिल अभी 4,000 रुपये की है , वह अब ₹3,700–₹3,800 में मिल सकती हैं.
Credit:AI
फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी के दाम में भी 2000 से 3000 रुपये तक की कटौती हो सकती है.
Credit:AI
छोटी कारें और बाइक (350cc तक) अब 28% से 18% के स्लैब में रखा जा सकता है, जिससे इनकी कीमतों में भारी कटौती हो सकती है.
Credit:AI
दवाइयां और हेल्थ इंश्योरेंस और कैंसर की दवाइयों पर GST माफ किया जा सकता है.
Credit:AI
होटल और मूवी टिकट के दाम भी कम हो सकते हैं. होटल और मूवी टिकट अब 12% से 5% के स्लैब में आ सकते हैं.
Credit:AI