फार्मा कंपनी के CEO छोड़ेंगे पद, नए नाम का हुआ ऐलान... शेयर पर दिखेगा असर!

31 Oct 2025

By; Deepak Chaturvedi

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला में बड़े बदलाव की तैयारी हो गई है, जिसके चलते इसका शेयर फोकस में है.

Credit: File ITG

रॉयटर्स के मुताबिक, Cipla CEO उमंग वोहरा एक दशक तक सेवाएं देने के बाद अगले साल 2026 में अपना पद छोड़ने वाले हैं.

Credit: File ITG

इस दिग्गज दवा कंपनी में उनके उत्तराधिकारी का भी ऐलान हो गया है और ग्लोबल सीओओ अचिन गुप्ता 1 अप्रैल को सीईओ बनेंगे.

Credit: Reuters

कंपनी में टॉप लेवल पर हो रहे इस बदलाव की खबर का असर Cipla Share पर देखने को मिल सकता है.

Credit: Pexels

शेयर परफॉर्मेंस की बात करें, तो गुरुवार को ये Pharma Stock 2.54% की गिरावट लेकर 1541 रुपये पर बंद हुआ.

Credit: Pixabay

कंपनी का शेयर 1587 रुपये पर ओपन हुआ और 1593.30 के दिन के हाई, जबकि 1504 के लो लेवल तक गया.

Credit: AI Generated

कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये है और सिप्ला शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1673 रुपये है.

Credit: AI Generated

बीते पांच साल में कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 104% का रिटर्न दिया और शेयर का भाव 786 रुपये बढ़ा है.

Credit: Ai Generated

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG