14 May, 2023
By: Business Team
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है बंपर गिफ्ट, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी!
उम्मीद जताई जा रही है कि महंगाई के मद्देनजर सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.
अगर ऐसा होता है तो फिर ये बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा और कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
सरकार ने जनवरी से जुलाई 2023 की पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया था.
अगर दूसरी छमाही में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46% पर पहुंच जाएगा.
दूसरी छमाही के लिए डीए में बढ़ोतरी की मंजूरी सरकार सितंबर या अक्टूबर में देती है. लेकिन इस बार अगस्त में ऐलान की संभावना है.
बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी होती है.
डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है. महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है.
अगर केंद्रीय कर्माचरियों का डीए 46 फीसदी हो जाता है, तो उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी.
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है, तो 42 फीसदी की दर से डीए 7560 रुपये बनता है.
अगर डीए बढ़कर 46 फीसदी दूसरी छमाही में हो जाता है, तो डीए 8280 रुपये बनेगा. यानी सैलरी में प्रति महीने 720 रुपये का इजाफा होगा.
सरकार ने साल 2022 की दूसरी छमाही में भी डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था. इसलिए इस बार भी इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी देखें
Gold Price Today: दिल्ली-NCR समेत जानें आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव, चेक करें रेट
Silver Price Today: राजधानी समेत इन राज्यों में चांदी का दाम 2 लाख के करीब, देखें लिस्ट
कोलकाता-पुणे में पेट्रोल ₹103, चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है रेट
Silver Price : दिल्ली-NCR में चांदी की कीमत 2 लाख 3 हजार, जानें अपने शहर का रेट