28 Sep 2025
By: Business Team
Tata Group का ब्रिटेन में बड़ा कारोबार है और इसका वहां के ऑटो सेक्टर में दबदबा है.
Credit: ITG
ग्रुप की ऑटो फर्म जगुआर लैंड रोवर (JLR) ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है.
Credit: Reuters
जेएलआर, टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है, जिसे 2008 में फोर्ड मोटर्स से 2.3 अरब डॉलर में खरीदा गया था.
Credit: File ITG
रिपोर्ट की मानें, तो इस कंपनी को ब्रिटेन की सरकार 1.5 अरब पाउंड (करीब 17,800 करोड़ रुपये) का लोन मुहैया कराएगी.
Credit: Reuters
ब्रिटेन में हजारों रोजगार उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी पर बीते दिनों साइबर अटैक का मामला सामने आया था.
Credit: Reuters
इससे JLR को ब्रिटेन समेत कई देशों में प्रोडक्शन रोकना पड़ा था, जिससे सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई थी.
Credit: Reuters
जेएलआर को ये कर्ज एक कमर्शियल बैंक से मिलेगा और इसमें गारंटर की भूमिका यूके एक्सपोर्ट फाइनेंस (UKEF) निभाएगा.
Credit: File ITG
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी ये कंपनी ब्रिटेन सरकार के द्वारा दिलाए जाने वाले इस कर्ज को अगले पांच साल में चुकाएगी.
Credit: File ITG
UK से आई इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने पर टाटा मोटर्स के शेयर पर भी देखने को मिल सकता है.
Credit: Pexels
बता दें टाटा मोटर्स स्टॉक बीते शुक्रवार को 1.45% चढ़कर 673.95 रुपये पर बंद हुआ था और इसका मार्केट कैप 2.48 करोड़ रुपये हो गया था.
Credit: Pixabay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Reuters