नीतीश बनें या तेजस्वी, बिहार के CM को कितनी मिलती है सैलरी?

14 Nov 2025

By: Business Team

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आज नतीजे आने वाले हैं और तय होगा किसके नेतृत्व में किस पार्टी की सरकार बनेगी.

Credit: File ITG

बिहार में किसकी सरकार बनेगी ये तो काउंटिंग के बाद पता चलेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं Bihar CM कितनी सैलरी मिलती है?

Credit: ITG

हर राज्य में मुख्यमंत्रियों को अलग-अलग सैलरी मिलती है, इसके लिए कोई निश्चित रकम तय नहीं होती.

Credit: ITG

अगर Bihar CM Salary के बारे में बात करें, तो अभी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और उन्हें हर महीने 2.15 लाख रुपये का वेतन दिया जाता है.

Credit: File ITG

सीएम के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें, तो इस रकम में सीएम का बेसिक-पे के अलावा एचआरए समेत अन्य देय भत्ते शामिल होते हैं.

Credit: ITG

मुख्यमंत्री को लग्जरी कारें, सरकारी बंगला (स्टाफ समेत) मिलता है और यहां लगे टेलिफोन-इंटरनेट का खर्च भी सरकार उठाती है.

Credit: File ITG

इसके अलावा सीएम को देश में कहीं भी यात्रा करने के लिए फ्री सेवा के साथ ही उन्हें व परिवार को मुफ्त मेडिकल सर्विस मुहैया कराई जाती हैं.

Credit: File ITG

मुख्यमंत्री की सेफ्टी हाई लेवल की होती है और उन्हें जेड या फिर जेड+ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है.  

Credit: File ITG

मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद CM House छोड़ना होता है, लेकिन पूर्व सीएम को उनकी सेवा अवधि के अनुसार पेंशन व अन्य सुविधाएं देने का भी प्रावधान है.

Credit: File ITG