रखें या बेच दें... विदेश से इस शेयर पर आई बड़ी खबर, आपके पास है?

18 Nov 2025

By: Business Team

क्या आपके पोर्टफोलियो में डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत फोर्ज का शेयर (Bharat Forge) है.

Credit: Reuters

तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, इस Defence Stock को लेकर विदेश से बड़ी खबर आई है.  

Credit: File ITG

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने भारत फोर्ज के शेयर पर भारी बिकवाली होने की अपनी सलाह दोहराई है.

Credit: reuters

बीते एक महीने में Bharat Forge Stock Price में 12% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.

Credit: Pexels

यूबीएस के मुताबिक, यह शेयर सारी बढ़त को पलट सकता है. ब्रोकरेज ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद मैनेजमेंट के बयान के बाद ये अनुमान जताया है.

Credit: File ITG

भारत फोर्ज प्रबंधन ने संकेत दिया है कि तीसरी तिमाही में मंदी रहने की उम्मीद है, जबकि चौथी तिमाही से सुधार की संभावना है.

Credit: AI Generated

UBS ने इस डिफेंस शेयर को नया टागरेट प्राइस 1230 रुपये दिया है, जो कि इसकी वर्तमान कीमत से 11.9% कम है.

Credit: File ITG

बीते कारोबारी दिन सोमवार को Bharat Forge Share मामूली गिरावट के साथ 1388.70 रुपये पर क्लोज हुआ था.

Credit: Pixabay

66260 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर ने बीते पांच साल में 180 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Credit: File ITG

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG