08 Oct 2025
By Business Team
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी ने अपना पूरा कर्ज चुका दिया है, जिसके बाद आज इसका शेयर 52 सप्ताह के हाई पर पहुंच गया.
Credit: Pixabay
यह शेयर BGR Energy Systems है. इस सिविल निर्माण कंपनी ने घोषणा की कि उसके बैंक लोन का अधिग्रहण नेशनल असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) ने कर लिया है.
Credit: Pixabay
कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर तक उसका लॉन्गटर्म, शॉर्ट टर्म और गैर-सूचीबद्ध लोन सिक्योरिटीज शून्य हो चुका है.
Credit: Pixabay
बुधवार को बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के शेयर 5% बढ़कर 304.39 रुपये पर पहुंच गए, जो 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है.
Credit: Pixabay
इस मल्टीबैगर स्टॉक का मार्केट कैप बढ़कर 2197 करोड़ रुपये हो गया है.
Credit: Pixabay
BGR एनर्जी सिस्टम्स के शेयर का RSI 71.9 पर है, जो तकनीकी चार्ट पर शेयर के ओवरबॉट होने का संकेत देता है.
Credit: Pixabay
BGR एनर्जी सिस्टम्स के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
Credit: Pixabay
बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स के शेयरों में एक वर्ष में 500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और छह महीनों में 264 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Credit: Pixabay
कंपनी थर्मल और न्यूक्लियर पावर प्लांट में उपयोग किए जाने वाले ऑन-लाइन कंडेंसर ट्यूब क्लीनिंग सिस्टम, डेब्रिस फिल्टर और रबर क्लीनिंग बॉल्स का निर्माण और बिक्री करती है.
Credit: Pixabay
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.
Credit: Pixabay