रिजल्‍ट शानदार... फिर 17% चढ़ा ये बैंक शेयर, अभी 38 रुपये भाव! 

20 Oct 2025

By Business Team

दिवाली के मौके पर आज भारतीय शेयर बाजार में जश्‍न का माहौल है. रिलायंस जैसे शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं. इसके अलावा, बैंकिंग शेयरों में भी अच्‍छी तेजी है. 

द‍िवाली पर शेयर बाजार में तेजी 

Credit: ITG

इस बीच, एक छोटे बैंक के शेयर में गजब की तेजी आई है. यह करीब 17 फीसदी चढ़कर 38 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. 

Credit: ITG

साउथ इंडियन बैंक के शेयर में यह तेजी, सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद आया है. 

Credit: ITG

सितंबर 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट ₹351.59 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹324.79 करोड़ से 8.26% अधिक है. 

Credit: Pixabay

बैंक की कुल आय ₹808.78 करोड़ रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹882.28 करोड़ थी. इस बैंक के गुणवत्ता में सुधार हुआ है. 

Credit: Pixabay

कुल एनपीए घटकर 3.15 फीसदी रह गया है, जबकि नेट एनपीए 2.51% से घटकर 0.68% पर आ गया है. 

Credit: Pixabay

बैंक ने जून 2025 को समाप्‍त तिमाही में ₹322.17 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो साल दर साल 9.62% की ग्रोथ है. 

Credit: Pixabay

इस बैंक शेयर प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 1 सप्‍ताह में यह शेयर 12 फीसदी चढ़ा है, जबकि 1 महीने में इसमें 27 फीसदी से ज्‍यादा की ग्रोथ आई है. 

Credit: Pixabay

पिछले 6 महीने में यह शेयर 50 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ा है और 3 साल में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को 4 गुना किया है. 

Credit: Pixabay

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.

Credit: Pixabay