देखते ही देखते क्रैश हुआ ये शेयर, निवेशकों में हड़कंप, जानिए वजह

11 Nov 2025

By: Business Team

बजाज ग्रुप की फाइनेंस कंपनी के शेयरों (Bajaj Finance Share) में पैसा लगाने वाले निवेशकों में मंगलवार को हड़कंप मचा है.

Credit: Reuters

ऐसा हो भी क्यों न? आखिर ये फाइनेंस स्टॉक शेयर बाजार में तेजी के बावजूद क्रैश (Bajaj Finance Stock Crash) जो हो गया है.  

Credit: AI Generated

जी हां, बजाज का ये शेयर बीते कारोबारी दिन 1086 रुपये पर बंद हुआ था और आज ये 1043 रुपये पर खुला.

Credit: File ITG

गिरावट में खुलने के बाद निवेशक तब हैरान रह गए, जबकि बजाज फाइनेंस का शेयर अचानक क्रैश होकर 8% टूट गया.

Credit: File ITG

इस शेयर ने कारोबार के दौरान ये 997 रुपये पर आ गया और कंपनी का मार्केट कैप 6.23 लाख करोड़ रुपये रह गया. अंत में ये 7% गिरकर 1009 रुपये पर बंद हुआ. 

Credit: File ITG

सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में 22% बढ़त के साथ 4875Cr रुपये का प्रॉफिट कमाया है, फिर भी शेयर बिखर गया.

Credit: File ITG

शानदार नतीजों के बावजूद, बजाज फाइनेंस मैनेजमेंट ने अपने MSME लोन पोर्टफोलियो में बढ़ते स्ट्रेस के बारे में बताया है.

Credit: AI Generated

कंपनी ने FY26 के लिए एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ का अनुमान भी पहले के 24-25% से घटाकर अब 22-23% कर दिया.

Credit: Pixabay

ग्रोथ और बढ़ते क्रेडिट कॉस्ट को लेकर कंपनी की चिंता का सीधा असर बजाज फाइनेंस के निवेशकों पर पड़ा और उनका सेंटीमेंट खराब हुआ.

Credit: AI Generated

ये बड़ा कारण रहा जिससे Bajaj Finance के शेयर पर बिकवाली का दबाव देखे को मिला है और ये भरभराकर टूटा है.

Credit: AI Generated

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Credit: Pixabay