आज 16% क्‍यों चढ़ा अनिल अंबानी का ये शेयर? 1 साल में पैसा डबल 

30 May 2025

Himanshu Dwivedi

अनिल अंबानी की कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में कमाल का रिटर्न दिया है. उद्योगपति के शेयर ने आज 16 फीसदी की छलांग लगाई है. 

अंबानी की कंपनी का कमाल 

कुछ दिन पहले भी इस शेयर में ऐसे ही 16 फीसदी की तेजी आई और यह 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 60.5 रुपये पर पहुंच गया.

52वीक के हाई पर शेयर 

करीब 41.81 लाख शेयर, जिनकी कीमत 2,393.4 करोड़ रुपये थी. इस सत्र के दौरान कारोबार हुआ. अभी यह शेयर 11.24% चढ़कर 58.09 रुपये पर है. 

लॉन्‍ग टर्म में Reliance Power के शेयरों ने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. 12 महीने में यह शेयर 139% चढ़ा. 

मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया 

पिछले दो साल के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को 356% का रिटर्न दिया है और पिछले पांच साल में 2900 प्रतिशत चढ़ा है. 

Reliance Power का मार्केट कैपिटलाइजेशन 23,728 करोड़ रुपये हो चुका है. 

रिलायंस पावर के शेयरों में 12.87% FIIs की है, जबकि 0.37% म्‍यूचुअल फंड और 16.1% इंस्‍टीट्यूशन के पास है. वहीं 24.98% हिस्‍सेदारी प्रमोटर्स के पास है. 

किसके पास कितनी हिस्‍सा 

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 126 करोड़ हुआ है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसका नेट लॉस 397.56 करोड़ रुपये था. 

जबरदस्‍त मुनाफे से चढ़ा शेयर  

हालांकि कंपनी का तिमाही इनकम 2,193.85 करोड़ से घटकर 2,066 करोड़ हो चुका है. वहीं खर्च भी तेजी से घटा है और 2,615.15 करोड़ से घटकर 1,998.49 करोड़ हो चुका है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read Next