10 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनियों के शेयर बीते कुछ दिनों से गदर मचा रहे हैं.
मंगलवार को उनकी कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) में तूफानी तेजी आई.
रिलायंस का ये स्टॉक तेजी के साथ 65.69 रुपये पर खुला और कुछ दी देर में 10 फीसदी के करीब चढ़कर 71.33 रुपये पर पहुंच गया.
बता दें कि Reliance Power Stock का ये 52 वीक का हाई लेवल है, जबकि इसका लो-लेवल 25.25 रुपये है.
शेयर में तेजी का असर अनिल अंबानी की कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखा और ये बढ़कर 29,060 करोड़ रुपये हो गया.
कारोबार विस्तार पर फोकस के लिए लगातार कदम उठा रहे Anil Ambani की स्ट्रेटजी का असर उनके शेयरों पर देखने को मिल रहा है.
रिलायंस पावर के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो सिर्फ 1 महीने के भीतर इसका भाव 64 फीसदी के करीब उछल चुका है.
पावर सेक्टर ये रिलायंस स्टॉक अपने से 99% टूटने के बाद फिर रफ्तार पकड़े नजर आया है और मल्टीबैगर बनता जा रहा है.
इस शेयर ने जहां एक साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है, तो पिछले पांच साल में उन्हें 2591% का जोरदार रिटर्न दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.