5000Cr के 'महल' में रहते हैं अनिल अंबानी, घर का कोना-कोना आलीशान, Photos

06 Nov 2025

By: Business Team

मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani), उनके नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप पर ED के एक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं.

Credit: Reuters

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और नोएडा समेत देश के अलग-अलग शहरों में उनकी 40 प्रॉपर्टीज पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. वहीं 14 नवंबर को ईडी ने उन्हें तलब किया है. 

Credit: Reuters

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अनिल अंबानी देश के सबसे महंगे घरों में से एक में रहते हैं, जो किसी महल से कम नहीं है.

Credit: Social Media/X

अनिल अंबानी के घर का नाम एबोड (Abode) है, जो 66 मीटर ऊंची एक 17 मंजिला आलीशान इमारत है.

Credit: Social Media/X

ये इमारत मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में स्थिति है और इसकी अनुमानित कीमत 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.  

Credit: Social Media/X

Anil Ambani का ये घर एबोड हाउस को करीब 16000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें वे पत्नी बेटों और बहू के साथ रहते हैं.

Credit: Social Media/X

बाहर से रईसी की झलक पेश करती यह गगनचुंबी इमारत अंदर से भी शानदार है और इसके इंटीरियर पर करोड़ों खर्च किए गए हैं.

Credit: Social Media X

Abode में एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें हैलिपेड, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल भी है. उनके कार कलेक्शन में Lexus, Rolls Royce, Porsche जैसी महंगी कारें शामिल हैं.

Credit: Social Media/X

Dनिल अंबानी के इस घर का एक-एक कोना शानदार है. बात चाहे झूमर की हो फिर घर मौजूद फर्नीचर की राजशाही झलक पेश करते हैं. 

Credit: Insta/Tinaambani