4 Feb, 2023
By: Business Team
सगाई पर अनंत अंबानी को मिला था 13,218,876 रुपये का तोहफा
सगाई पर भाई अनंत को आकाश अंबानी ने गिफ्ट किया था पैंथर डी कार्टियर ब्रोच.
रिपोर्ट के अनुसार, पैंथर डी कार्टियर ब्रोच की कीमत लगभग 13,218,876 रुपये बताई जा रही है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ पिछले महीने हुई थी.
अनंत और राधिका मर्चेंट की सगाई का समारोह मुंबई स्थित अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में हुआ था.
रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत को अपने भाई आकाश से सगाई के तोहफे के तौर पर कस्टमाइज्ड पैंथर ब्रोच मिला था
अनंत अंबानी और राधिका की सगाई पारंपरिक तरीके से गोल धना और चुनरी विधि से हुई थी.
अनंत और राधिका कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं. अब जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.
राजस्थान के नाथद्वारा की श्रीनाथ जी मंदिर में बीते 29 दिसंबर 2022 को अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी हुई थी.
अंबानी फैमिली में छोटी बहू बनकर एंट्री लेने जा रहीं राधिका, बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं
ये भी देखें
Silver Price: नोएडा में 1 KG चांदी की कीमत 2 लाख 59 हजार, जानिए अन्य शहरों में क्या है रेट
फरीदाबाद में ₹95.50 तो पटना में ₹105 पेट्रोल, चेक करें आज का रेट
Gold Price: सस्ता हुआ सोना! जानिए देशभर में कहां कितना है रेट
इन राज्यों में ₹100 से महंगा बिक रहा पेट्रोल, चेक करें अन्य शहरों का रेट