क्‍या आपके पास है ये शेयर? 3 दिन में 29% उछला भाव 

20 JUN 2025

Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार में आज भी शानदार तेजी देखी जा रही है. इस बीच एक कंपनी के स्‍टॉक ने पिछले 3 दिन में जबरदस्‍त छलांग लगाई है. 

यह स्‍मॉलकैप शेयर एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड है, जिसके शेयर में आज भी तेजी रही. शुक्रवार को Aeroflex Industries Ltd शेयर 6 फीसदी चढ़कर 206.57 रुपये पर क्‍लोज हुए. 

हालांकि इंट्राडे के दौरान यह शेयर 10.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 216.50 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच गया. इस कीमत पर, यह महज कारोबारी दिनों में 29.22 प्रतिशत चढ़ चुका है. 

बीएसई पर इस शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ-साथ कीमत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पिछली बार करीब 87.89 लाख शेयरों का कारोबार हुआ था. 

यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत कारोबार 6.97 लाख शेयरों से कहीं ज्यादा था. कंपनी का मार्केट कैप 2,704.74 करोड़ रुपये रहा. आज 2.59 लाख बिक्री ऑर्डर दिए गए, जबकि करीब 1.29 लाख शेयरों के खरीद ऑर्डर दिए गए. 

टेक्निकल पर यह शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा था.

इसका 14 डे RSI 80.47 पर आया, जो ओवरबॉट का संकेत दे रहा है. बीएसई के अनुसार, कंपनी के शेयर का प्राइस टू अर्निंग रेशियो 53.08 है, जबकि प्राइस टू बुक 8.54 है. 

पर शेयर अर्निंग (EPS) 3.93 रही, जबकि इक्विटी पर रिटर्न (ROE) 16.09 रहा. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का एक साल का बीटा 1.61 है, जो उच्च अस्थिरता को दर्शाता है. 

एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज ने अगस्त 2023 में बाजार में शानदार शुरुआत की, 197 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुई, जो इसके 108 रुपये के इश्‍यू प्राइस से 83 प्रतिशत अधिक थी.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)