23 sept 2025
By Business Team
अडानी के शेयर में एक दिन पहले धुंआधार तेजी देखी गई थी. लेकिन आज इस शेयर में गिरावट आई है.
Credit: Pixabay
मंगलवार को अडानी पावर के शेयर आज 6 फीसदी तक टूट गए थे. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी रही और यह 3.20% गिरकर 164.70 रुपये पर कारोबार करते दिखे.
Credit: Pixabay
इस शेयर ने एक महीने में 36.03 प्रतिशत और इस साल अब तक 56.59 प्रतिशत की बढ़त बनाई है. कल यह शेयर 20 फीसदी की अपर सर्किट पर बंद हुआ था.
Credit: Pixabay
मार्केट कैप बढ़कर 64,912 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले से काफी अधिक हैं.
Credit: Pixabay
पिछले हफ्ते अमेरिकी निवेश फर्म GQG Partners ने 250 मिलियन की डील में बेची अडानी पॉवर में अपनी 1% हिस्सेदारी.
Credit: Pixabay
WealthMills Securities ने हाई रिस्क निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी, नई खरीद से बचने को कहा.
Credit:AI
Angel One के विश्लेषक ने सपोर्ट लेवल 160 रुपये से 155 रुपये और रेजिस्टेंस 180 रुपये बताया.
Credit:FREEPIK
SEBI द्वारा हिंडनबर्ग के आरोपों को खारिज करने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी आई थी.
विशेषज्ञों का मानना है कि मुनाफा बुक करते हुए स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करना बेहतर रहेगा.
Credit: Pixabay
स्टॉक स्प्लिट के बाद Adani शेयर की कीमत कम होने से खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यू में उछाल देखा गया है.
Credit: ITG
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.
Credit:Pixabay