53% चढ़ेगा अडानी का ये शेयर, टारगेट आते ही स्‍टॉक बना रॉकेट! 

17 Oct 2025

By Business Team

सैमको सिक्योरिटीज ने दिवाली पिक्‍स शेयरों में अडानी के एक स्‍टॉक को चुना है और इसपर तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्‍मीद जताई है. 

Credit: Pixabay

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अडानी ग्रुप का यह शेयर 12 महीने में 53 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है. 

Credit: Pixabay

यह शेयर अडानी पावर लिमिटेड है, जिसका टारगेट सैमको सिक्योरिटीज ने 240 रुपये का दिया है, जो संभावित 53 प्रतिशत की उछाल है. 

Credit: ITG

टारगेट आने के बाद आज इसके शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. अडानी पावर का शेयर आज 5.20 फीसदी चढ़कर 165 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

Credit: Pixabay

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अडानी पावर 22-23 गुना के ट्रेलिंग PE और 14-15 गुना के ईवी/एबिट्डा पर कारोबार कर रहा है, जो सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तुलना में प्रीमियम है. 

Credit: Pixabay

ब्रोकरेज ने अडानी पावर की बेहतर इनकम संभावना, बैलेंस शीट में सुधार और विकास की गति के कारण यह उचित है. 

Credit: ITG

सैमको सिक्योरिटीज ने कहा कि बढ़ती बिजली मांग और नवीकरणीय एवं हाइब्रिड परियोजनाओं में क्षमता विस्तार से अडानी पावर को लाभ मिलने की अच्छी स्थिति है.

Credit: Pixabay

145-152 रुपये के दायरे में 230-240 रुपये के लक्ष्य और 120 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ इसमें निवेश करना चाहिए. 

Credit: Pixabay

ऐसी खबर है कि केंद्र सरकार ने अडानी समूह की इस कंपनी को गोड्डा अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट को भारतीय ग्रिड से जोड़ने के लिए एक ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन बिछाने की मंजूरी दी है. 

Credit: Pixabay

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. 

Credit: Pixabay