25 nov 2025
By: Business Team
क्या आपके पोर्टफोलियो में भी गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी Adani Ports का शेयर है.
Credit: File ITG
दरअसल, ब्रोकरेज इस अडानी स्टॉक पर बुलिश हैं और इसमें आने वाले दिनों में तेज बढ़ोतरी की उम्मीद जता रहे हैं.
Credit: File ITG
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने मंगलवार को अडानी पोर्ट्स (APSEZ) पर कवरेज शुरू करते हुए इसे इसे भारत के व्यापार का प्रवेश द्वार बताया है.
Credit: File ITG
ब्रोकरेज ने Adani Ports Share Target में भी इजाफा किया है और अब इसके 1,773 रुपये तक पहुंचने का अनुमान जताया है.
Credit: Pexels
ये नया टारगेट प्राइस अडानी पोर्ट शेयर के वर्तमान भाव से करीब 19 फीसदी की बढ़त को प्रदर्शित करता है.
Credit: ITG
कवरेज शुरू करके और टारगेट प्राइस में इजाफा करने के साथ ही ब्रोकरेज ने अडानी के इस शेयर को Buy Rating देते हुए खरीदने की सलाह दी है.
Credit: Pixabay
मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Adani Ports Share 1480 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Credit: File ITG
कंपनी का मार्केट कैपिटल 3.20 लाख करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 1523 रुपये है.
Credit: ITG
अडानी पोर्ट्स के आकार, विविध पोर्टफोलियो, मजबूत कैश फ्लो और अच्छी बैलेंस शीट के चलते एंटीक को इसकी मजबूत ग्रोथ पर भरोसा है.
Credit: File ITG
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: ITG