38% तक आएगी तेजी, एक्सपर्ट बोले- खरीद लें ये Adani Stocks...

02 Dec 2025

By: Business Team

क्या आपके पोर्टफोलियो में अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Ports और Ambuja Cement के शेयर हैं.

Credit: Pixabay

गौतम अडानी (Gautam Adani) की इन दो कंपनियों के शेयर फोकस में हैं और एक्सपर्ट्स इन्हें लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं.  

Credit: File ITG

घरेलू ब्रोकरेज हाउस एमओएफएसएल (MOFSL) ने इन दो अडानी स्टॉक्स को Buy Rating देते हुए खरीदने की सलाह दी है.

Credit: File ITG

इसके साथ ही नए टारगेट प्राइस देते हुए आने वाले 12 महीनों में इन दोनों शेयरों की कीमत में 38% तक उछाल आने का अनुमान जताया है.

Credit: Pixabay

Adani Ports को लेकर ब्रोकरेज ने कहा है कि ये 2029 तक देश की सबसे बड़ी एकीकृत ट्रांसपोर्टेशन कंपनी बनने के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी.

Credit: File ITG

ब्रोकरेज ने अडानी पोर्ट का टारगेट प्राइस 1,770 रुपये सेट किया है, जो वर्तमान शेयर प्राइस से 16% तक अधिक है.

Credit: Pexels

मंगलवार को Adani Ports Share शेयर बाजार में कारोबार के दौरान गिरावट के साथ 1516.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.  

Credit: Reuters

MOFSL की फेवरेट लिस्ट में दूसरा अडानी स्टॉक सीमेंट कंपनी Ambuja Cement का है, जिसका नया टारगेट 750 रुपये हैं और इसकी संभावित बढ़त 38% है.

Credit: File ITG

मंगलवार को अंबुजा सीमेंट का शेयर 545.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बीते 5 साल में ये 116% तक उछला है.

Credit: ITG

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG