06 Nov 2025
By: Deepak Chaturvedi
अरबपति गौतम अडानी की कंपनी Adani Green को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव बने हुए हैं.
Credit: File ITG
एनर्जी सेक्टर का ये स्टॉक अडानी ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) है.
Credit: File ITG
सात साल में Adani Green Share ने अपने निवेशकों को 3500% का धांसू रिटर्न दिया है.
Credit: File ITG
इस अवधि में कंपनी के शेयर का भाव सिर्फ 29 रुपये से उछलकर 1050 रुपये तक पहुंचा है.
Credit: Pexels
मार्केट कैप की बात करें, तो Gautam Adani की इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.75 लाख करोड़ रुपये है.
Credit: Pixabay
घरेलू ब्रोकरेज फर्म अडानी ग्रीन को लेकर बुलिश हैं और इसमें तेज बढ़ोतरी की उम्मीद जता रहे हैं.
Credit: File ITG
एक्सपर्ट्स का कहना है मजबूत फाइनेंशियल हेल्थ और परिचालन ग्रोथ से इसमें विकास की संभावनाएं दिख रही हैं और इसका शेयर 40% चढ़ सकता है.
Credit: File ITG
गुरुवार को कारोबार के दौरान अडानी का ये शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था.
Credit: File ITG
बता दें अडानी ग्रीन ने सितंबर तिमाही में 644 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो सालाना 25% का इजाफा है.
Credit: File ITG
ACMIIL एनर्जी सेक्टर की अडानी ग्रीन के लॉन्गटर्म ग्रोथ संभावनाओं को लेकर बुलिश बनी हुई है.
Credit: File ITG
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITG