08 Sept 2025
By Himanshu Dwivedi
दिवाली का त्योहार 18 अक्टूबर को पड़ने वाला है. जिससे पहले ही सरकार ने जीएसटी में बड़ी कटौती का ऐलान किया है.
Credit: ITG
जीएसटी कटौती 22 सितंबर से देश में लागू होने वाली है, जिससे घर की जरूरी तमाम चीजें सस्ती हो जाएंगी.
Credit: ITG
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जीएसटी में कटौती के बाद इस बार दिवाली पर जमकर खरीदारी होगी, क्योंकि लोगों को सस्ती कीमतों पर एसी-टीवी और फ्रीज जैसी चीजें मिलेंगी.
Credit: ITG
AC पर जीएसटी 28 से 18 फीसदी हो जाएगी. अब मान लीजिए आप 30,000 रुपये के कोई एसी खरीदते हैं.
Credit: Pixabay
इसपर पुराना जीएसटी= 8400 रुपये, अब नया जीएसटी= 5400 रुपये, कुल बचत= 3,000 रुपये होगी.
Credit: Pixabay
TV 32 इंच से ज्यादा पर जीएसटी 28 से घटकर 18% हो जाएगा. अब मान लीजिए आप कोई 43 इंच LED TV 40 हजार रुपये में खरीदते हैं.
Credit:Pixabay
इसपर पुराना जीएसटी- 11200 रुपये, नया जीएसटी- 7200 रुपये, कुल बचत- 4000 रुपये होगी.
Credit: Pixabay
फ्रीज पर जीएसटी 28 फीसदी है और 22 सितंबर से घटकर 18 फीसदी हो जाएगा. मान लीजिए आपने कोई फ्रीज 25,000 रुपये है में खरीदा.
Credit: ITG
इसपर पुराना जीएसटी 7000 रुपये, नया जीएसटी- 4500 रुपये यानी कुल सेविंग- 2500 रुपये होगी.
Credit: ITG
इसके अलावा, दिवाली पर कई कंपनियां फेस्टिव सेल चलाती है, जिस कारण इनकी कीमत और भी कम हो सकती है.
Credit: ITG