AC-TV और फ्रीज... GST कट से दिवाली पर इतनी सस्‍ती हो जाएंगी ये चीजें

08 Sept 2025

By Himanshu Dwivedi

दिवाली का त्‍योहार 18 अक्‍टूबर को पड़ने वाला है. जिससे पहले ही सरकार ने जीएसटी में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. 

Credit: ITG

जीएसटी कटौती 22 सितंबर से देश में लागू होने वाली है, जिससे घर की जरूरी तमाम चीजें सस्‍ती हो जाएंगी. 

Credit: ITG

एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि जीएसटी में कटौती के बाद इस बार दिवाली पर जमकर खरीदारी होगी, क्‍योंकि लोगों को सस्‍ती कीमतों पर एसी-टीवी और फ्रीज जैसी चीजें मिलेंगी. 

Credit: ITG

AC पर जीएसटी 28 से 18 फीसदी हो जाएगी. अब मान लीजिए आप 30,000 रुपये के कोई एसी खरीदते हैं. 

AC इतनी होगी सस्‍ती

Credit: Pixabay

इसपर पुराना जीएसटी= 8400 रुपये, अब नया जीएसटी= 5400 रुपये, कुल बचत= 3,000 रुपये होगी. 

Credit:  Pixabay

TV 32 इंच से ज्‍यादा पर जीएसटी 28 से घटकर 18% हो जाएगा.  अब मान लीजिए आप कोई 43 इंच LED TV 40 हजार रुपये में खरीदते हैं.

TV के दाम इतने रुपये घट जाएंगे

Credit:Pixabay

इसपर पुराना जीएसटी- 11200 रुपये, नया जीएसटी- 7200 रुपये, कुल बचत- 4000 रुपये होगी.

Credit: Pixabay

फ्रीज पर जीएसटी 28 फीसदी है और 22 सितंबर से घटकर 18 फीसदी हो जाएगा. मान लीजिए आपने कोई फ्रीज 25,000 रुपये है में खरीदा. 

्र फ्रीज के दाम में कटौती

Credit: ITG

इसपर पुराना जीएसटी 7000 रुपये, नया जीएसटी- 4500 रुपये यानी कुल सेविंग- 2500 रुपये होगी.

Credit: ITG

इसके अलावा, दिवाली पर कई कंपनियां फेस्टिव सेल चलाती है, जिस कारण इनकी कीमत और भी कम हो सकती है. 

Credit: ITG