गीली सड़क पर तगड़ा ग्रिप...30% ज्यादा माइलेज! लॉन्च हुआ ये धांसू टायर

13 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तकनीकी रूप से लगातार एडवांस होता जा रहा है. वाहन कंपनियों के साथ-साथ टायर निर्माता भी लगातार स्मार्ट प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं.

एडवांस होता ऑटो सेक्टर

Video: ITG

इसी क्रम में योकोहामा (Yokohama India) ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने टायर के BluEarth-GT सीरीज़ का नया मॉडल लॉन्च किया है.

नया टायर लॉन्च

Video: X/@YokohamaIndia

इसे कंपनी ने BluEarth-GT MAX टायर रेंज नाम दिया है. यह नया प्रोडक्टर परफॉर्मेंस, सस्टेनेबिलटी और कम्फर्ट के मामले में ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है.

BluEarth-GT MAX

Photo: X/@YokohamaIndia

कंपनी का कहना है कि, इस नए टायर सीरीज को ख़ासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन और इंजीनियर किया गया है.

इंडियन रोड के लिए डिजाइन

Photo: yokohama-india.com

BluEarth-GT MAX को कंपनी ने अपने पहले वाले मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक माइलेज देने वाला टायर बताया है. 

30% ज्यादा माइलेज

Photo: yokohama-india.com

यह टायर 14 से 19 इंच तक के कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध होगा. जिसका इस्तेमाल कॉम्पैक्ट कारों से लेकर एसयूवी में भी किया जा सकता है.

इन साइज में मिलेगा टायर

Photo: yokohama-india.com

ये टायर योकोहामा के टाइफटाइम प्रोटेक्शन प्रोग्राम के तहत कवर होगा. यानी यूजर्स को लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों मिलेगी.

टाइफटाइम प्रोटेक्शन कवरेज

Photo: yokohama-india.com

यह नया टायर विशेष रूप से उन भारतीय ड्राइवरों के लिए बनाया गया है जो शहर और हाईवे दोनों रोड कंडिशन में लंबी दूरी तय करते हैं.

इनके लिए है बेस्ट

Photo: yokohama-india.com

इस टायर में कई एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसका सिमेट्रिक ट्रेड पैटर्न अंदर और बाहर की सतह पर अलग-अलग क्वॉलिटी के साथ डिजाइन किया गया है. 

एडवांस फीचर्स से लैस

Photo: X/@YokohamaIndia

टायर के भीतरी हिस्से का रिइंफोर्स्ड शोल्डर राइड कम्फर्ट बढ़ाता है. जबकि बाहरी हिस्से का चौड़ा रिब स्ट्रक्चर मोड़ों (corners) पर बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करता है.

ऐसे करता है काम

Photo: X/@YokohamaIndia

टायर में ब्लेड-कट सिप्स तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. जो सरफेस पर समान दबाव बनाए रखती है और ग्रिप व बैलेंस को बेहतर बनाती है.

ब्लेड-कट सिप्स तकनीकी

Photo: yokohama-india.com

इसके अलावा टायर में लाइटनिंग-पैटर्न ग्रूव्स डिजाइन दिया गया है. ताकि पानी को तेजी से बाहर निकालने में मदद मिले और गीली सतह पर भी वाहन की पकड़ बनी रहे.

लाइटनिंग-पैटर्न ग्रूव्स

Photo: yokohama-india.com

इसका मतलब है कि यह टायर न केवल सूखी सड़कों पर बल्कि बारिश के मौसम में भी शानदार प्रदर्शन करेगा.

गिली सड़क पर भी शानदार राइड

Photo: X/@YokohamaIndia