13 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार तकनीकी रूप से लगातार एडवांस होता जा रहा है. वाहन कंपनियों के साथ-साथ टायर निर्माता भी लगातार स्मार्ट प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं.
Video: ITG
इसी क्रम में योकोहामा (Yokohama India) ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने टायर के BluEarth-GT सीरीज़ का नया मॉडल लॉन्च किया है.
Video: X/@YokohamaIndia
इसे कंपनी ने BluEarth-GT MAX टायर रेंज नाम दिया है. यह नया प्रोडक्टर परफॉर्मेंस, सस्टेनेबिलटी और कम्फर्ट के मामले में ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है.
Photo: X/@YokohamaIndia
कंपनी का कहना है कि, इस नए टायर सीरीज को ख़ासतौर पर भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन और इंजीनियर किया गया है.
Photo: yokohama-india.com
BluEarth-GT MAX को कंपनी ने अपने पहले वाले मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक माइलेज देने वाला टायर बताया है.
Photo: yokohama-india.com
यह टायर 14 से 19 इंच तक के कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध होगा. जिसका इस्तेमाल कॉम्पैक्ट कारों से लेकर एसयूवी में भी किया जा सकता है.
Photo: yokohama-india.com
ये टायर योकोहामा के टाइफटाइम प्रोटेक्शन प्रोग्राम के तहत कवर होगा. यानी यूजर्स को लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों मिलेगी.
Photo: yokohama-india.com
यह नया टायर विशेष रूप से उन भारतीय ड्राइवरों के लिए बनाया गया है जो शहर और हाईवे दोनों रोड कंडिशन में लंबी दूरी तय करते हैं.
Photo: yokohama-india.com
इस टायर में कई एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसका सिमेट्रिक ट्रेड पैटर्न अंदर और बाहर की सतह पर अलग-अलग क्वॉलिटी के साथ डिजाइन किया गया है.
Photo: X/@YokohamaIndia
टायर के भीतरी हिस्से का रिइंफोर्स्ड शोल्डर राइड कम्फर्ट बढ़ाता है. जबकि बाहरी हिस्से का चौड़ा रिब स्ट्रक्चर मोड़ों (corners) पर बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करता है.
Photo: X/@YokohamaIndia
टायर में ब्लेड-कट सिप्स तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. जो सरफेस पर समान दबाव बनाए रखती है और ग्रिप व बैलेंस को बेहतर बनाती है.
Photo: yokohama-india.com
इसके अलावा टायर में लाइटनिंग-पैटर्न ग्रूव्स डिजाइन दिया गया है. ताकि पानी को तेजी से बाहर निकालने में मदद मिले और गीली सतह पर भी वाहन की पकड़ बनी रहे.
Photo: yokohama-india.com
इसका मतलब है कि यह टायर न केवल सूखी सड़कों पर बल्कि बारिश के मौसम में भी शानदार प्रदर्शन करेगा.
Photo: X/@YokohamaIndia