सेफ्टी रिस्क! 3 लाख स्कूटरों में तकनीकी खामी, कंपनी ने वापस मंगाए सभी मॉडल

25 January 2026

By: Aaj Tak Auto

मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर को लेकर एक अहम ऐलान किया है.

यामाहा का बड़ा ऐलान

Photo: yamaha-motor-india.com

कंपनी के दो मशहूर हाइब्रिड स्कूटरों RayZR 125 Fi Hybrid और Fascino 125 Fi Hybrid में कुछ तकनीक खामी सामने आई है.

दो स्कूटरों में तकनीकी खामी

Photo: yamaha-motor-india.com

जिसके बाद कंपनी ने इन दोनों स्कूटर के लिए वालंटियर रिकॉल की घोषणा की है. मतलब कंपनी ने इन स्कूटरों को वापस मंगाया है.

रिकॉल का ऐलान

Photo: yamaha-motor-india.com

इस रिकॉल में केवल वो स्कूटर शामिल हैं जिनकी मैन्युफैक्चरिंग मई 2024 से सितंबर 2025 के बीच हुई है. इस रिकॉल कैंपेन के तहत कुल 3,06,635 स्कूटरों को वापस मंगाया गया है.

ये मॉडल हैं रिकॉल का हिस्सा

Photo: yamaha-motor-india.com

कंपनी के अनुसार फ्रंट ब्रेक कैलिपर में कुछ समस्या आ सकती है, जिससे ब्रेकिंग ठीक ढंग से काम नहीं करेगी. इसी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए यामाहा ने यह कदम उठाया है.

क्या है खराबी

Photo: yamaha-motor-india.com

यामाहा ने साफ किया है कि सभी इफेक्टिव स्कूटरों में जरूरी पार्ट्स बिल्कुल मुफ्त बदले जाएंगे. ग्राहक यह जांच सकते हैं कि उनका स्कूटर इस रिकॉल में शामिल है या नहीं.

ग्राहकों को क्या करना होगा

Photo: yamaha-motor-india.com

इसके लिए यूजर को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां सर्विस सेक्शन में जाकर मेंटेनेंस टैब पर क्लिक करें Recall Campaign विकल्प चुने.

ऐसे करें चेक

Photo: yamaha-motor-india.com

इसके बाद स्कूटर 125 सेक्शन में अपना चेसिस नंबर डालकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

दर्ज करें चेचिस नंबर

Photo: yamaha-motor-india.com

ग्राहक यामाहा शोरूम पर भी इसकी जांच करवा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (18004201600) से संपर्क कर सकते हैं.

हेल्पलाइन की सुविधा

Photo: yamaha-motor-india.com

रिकॉल के बावजूद यामाहा की 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज बाजार में उपलब्ध है. अपडेटेड मॉडल में इन्हैंस्ड पावर असिस्ट सिस्टम दिया गया है.

नया अपडेटेड मॉडल मौजूद

Photo: yamaha-motor-india.com

यह सिस्टम हाइब्रिड तकनीक और हाई परफॉर्मेंस बैटरी की मदद से बेहतर टॉर्क और स्मूद एक्सीलरेशन देती है.

कैसे काम करता है ये सिस्टम

Photo: yamaha-motor-india.com

Read Next