स्पोर्टी लुक... 106KM रेंज! Yamaha का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox E पेश

12 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत के तेजी से बढ़ते ईवी सेगमेंट में Yamaha ने आखिरकार अपना पहला बड़ा कदम रख दिया है. कंपनी ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश किया है.

Yamaha की EV सेग्मेंट में एंट्री

Photo: ITG

यामाहा के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को Aerox E और EC-06 नाम दिया गया है. इनमें से Aerox-E अपने स्पोर्टी स्टाइलिंग के चलते सबका ध्यान खींचा है.

पेश किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर

Photo: ITG

डिजाइन के लिहाज से Aerox-E अपने पेट्रोल इंजन वाले वर्जन की तरह ही दिखाई देती है. इसका एयरोडायनामिक बॉडीवर्क और रेसिंग-स्टाइल स्टांस वैसा ही है.

कैसा है Aerox-E

Photo: ITG

हालांकि, इलेक्ट्रिक मॉडल में कुछ अहम एर्गोनॉमिक बदलाव किए गए हैं ताकि बैटरी पैक के हिसाब से स्पेस का बेहतर उपयोग किया जा सके. 

एर्गोनॉमिक बदलाव

Photo: ITG

Yamaha ने Aerox-E में 9.4 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है. जो 12.61 bhp की पावर और 48 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इलेक्ट्रिक मोटर

Photo: ITG

इसमें 3 kWh की क्षमता का दो रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है. इन बैटरियों को घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. 

दो रिमूवेबल बैटरी

Photo: ITG

कंपनी का दावा है कि Aerox-E एक बार चार्ज होने पर 106 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है. 

ड्राइविंग रेंज

Photo: ITG

इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. जिसमें इको, स्टैंडर्ड और पावर शामिल हैं. जो अलग-अलग परिस्थितियों के मुताबिक परफॉर्मेंस को एडजस्ट करते हैं. 

3 राइडिंग मोड्स

Photo: ITG

इसके अलावा ‘Boost’ मोड भी है, जो कुछ सेकंड के लिए एक्स्ट्रा एक्सेलरेशन देता है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें रिवर्स मोड भी शामिल है. 

 ‘Boost’ मोड भी शामिल

Photo: ITG

Aerox-E में ऑल-LED लाइटिंग सिस्टम, कलर TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्ट की सिस्टम और एक्सटर्नल चार्जिंग पोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: ITG

139 किलोग्राम वजन वाली इस स्कूटर के आगे और पीछे दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिनके साथ सिंगल-चैनल ABS भी जोड़ा गया है.

सिंगल-चैनल ABS

Photo: ITG

फिलहाल Yamaha ने Aerox-E और EC-06 दोनों को केवल प्रदर्शित किया है. कंपनी ने अभी तक इनके लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है. 

केवल पेश किया गया स्कूटर

Photo: ITG

संभावना है कि, कंपनी इसे अगले साल तक बाजार में उतारे. बाजार में इसका मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आई-क्यूब और ओला इलेक्ट्रिक जैसे मॉडलों से होगा.

इनसे है मुकाबला

Photo: ITG