सेफ्टी 'किंग' कही जाती है कंपनी! अब पेश की 800KM रेंज वाली EV

23 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

स्वीडन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी वोल्वो दुनिया भर में अपने पावरफुल और दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस वाहनों के लिए मशहूर है. वोल्वो को सेफ्टी किंग भी कहा जाता है.

सेफ्टी किंग: वोल्वो

Video: volvocars.com

अब वोल्वो ने यूरोपीय बाजार के लिए अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EX60 से पर्दा उठा दिया है.

Volvo EX60

Video: volvocars.com

यह वोल्वो की नई EV-डेडिकेटेड SPA3 प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है. EX60 के साथ कंपनी ने लग्जरी मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में कदम रख दिया है.

SPA3 प्लेटफॉर्म की पहली कार

Video: volvocars.com

यह SUV पेट्रोल और डीजल इंजन वाली XC60 का इलेक्ट्रिक अवतार है. यूरोप के बाद इसे अमेरिका और फिर अन्य बाजारों में भी पेश करने की तैयारी है.

XC60 का इलेक्ट्रिक अवतार

Video: volvocars.com

Volvo EX60 का फ्रंट डिजाइन बेहद शार्प और मॉडर्न है. इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है, जिसमें हैमर स्टाइल LED DRL नजर आते हैं.

फ्यूचरिस्टक डिज़ाइन

Video: volvocars.com

ग्रिल पूरी तरह क्लोज्ड है, जो इसे एक क्लीन EV लुक देती है. नीचे की ओर बंपर में ब्लैक स्कफ प्लेट दी गई है, जो SUV वाला मजबूत अहसास कराती है.

फ्रंट लुक

Video: volvocars.com

कार का साइड प्रोफाइल स्मूद सरफेस और हल्की कर्व लाइनों के साथ आता है. व्हील आर्च और दरवाजों पर हल्की कैरेक्टर लाइन दी गई है. 

साइड प्रोफाइल

Video: volvocars.com

दरवाजों के निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग मिलती है. खास बात यह है कि इसमें ट्रेडिशनल डोर हैंडल नहीं हैं, बल्कि विंडो लाइन पर लगे इल्यूमिनेटेड विंग ग्रिप हैंडल दिए गए हैं.

विंग ग्रिप हैंडल

Video: volvocars.com

व्हील साइज की बात करें तो इसमें 20 से 22 इंच का ऑप्शन मिलता है. जबकि पीछे के पहिए थोड़े चौड़े रखे गए हैं.

व्हील साइज

Video: volvocars.com

पीछे की तरफ पतले LED टेललैंप, टेलगेट पर ब्लैक स्ट्रिप और मोटी ब्लैक क्लैडिंग दी गई है. रियर बंपर पर सिल्वर फिनिश की पतली पट्टी भी मिलती है.

रियर प्रोफाइल

Video: volvocars.com

EX60 दो एक्सटीरियर थीम में आती है, ब्राइट और डार्क. ब्राइट थीम में सिल्वर एक्सेंट्स मिलते हैं, जबकि डार्क थीम में पूरा ब्लैक फिनिश दिया गया है.

एक्सटीरियर थीम

Video: volvocars.com

EX60 का क्रॉस कंट्री वर्जन भी पेश किया गया है. इसमें 20 मिमी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, स्टेनलेस स्टील स्किड प्लेट, मैट ब्लैक क्लैडिंग और खास फ्रॉस्ट ग्रीन कलर दिया गया है. 

क्रॉस कंट्री वेरिएंट 

Video: volvocars.com

इसके साथ अलग इंटीरियर थीम, खास मटीरियल और D-पिलर व बंपर पर क्रॉस कंट्री बैजिंग मिलती है. इसमें ऑफ-रोड मोड के साथ अडैप्टिव एयर सस्पेंशन भी दिया गया है.

अडैप्टिव एयर सस्पेंशन

Video: volvocars.com

Volvo EX60 का केबिन ड्यूल टोन थीम और लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ आता है. इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें फिजिकल बटन और वॉल्यूम कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच मिलता है.

इंटीरियर 

Video: volvocars.com

ड्राइव सिलेक्ट स्टॉक स्टीयरिंग कॉलम पर दिया गया है. सामने बड़ा ग्लव बॉक्स और सेंट्रल कंसोल में काफी स्टोरेज स्पेस मिलता है. 

ड्राइविंग मोड्स

Video: volvocars.com

इस इलेक्ट्रिक SUV में 11.4 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 15 इंच का एंड्रॉयड बेस्ड टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है.

टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट

Video: volvocars.com

इसमें इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास रूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एप्पल कारप्ले, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर ड्राइवर सीट, ADAS, कनेक्टेड कार टेक और OTA अपडेट्स दिए गए हैं. 

मिलते हैं ये फीचर्स

Video: volvocars.com

ऑडियो के लिए 21 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम स्टैंडर्ड है, जिसे 28 स्पीकर वाले बावर एंड विल्किन्स सिस्टम में अपग्रेड किया जा सकता है.

21 स्पीकर

Video: volvocars.com

इसमें गूगल जेमिनी AI असिस्टेंट और रीक्लाइनिंग रियर सीट्स भी मिलती हैं. सीट्स को अलग-अलग रंग और अपहोल्स्ट्री ऑप्शन में चुना जा सकता है.

टेक्नोलॉजी और सीट

Video: volvocars.com

कंपनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 400kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 20 मिनट से कम समय में से 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

बैटरी, पावर और रेंज

Video: volvocars.com

फिलहाल वोल्वो ने भारत में EX60 लॉन्च को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. हालांकि, कंपनी यहां EX90 और ES90 जैसी इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी कर रही है.

क्या भारत में होगी लॉन्च

Video: volvocars.com

Read Next