7 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Vinfast ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 को लॉन्च किया है.
Photo: ITG
Vinfast VF 6 कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे किफायती एसयूवी है. इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Video: Insta/@vinfast.india
यह इलेक्ट्रिक कार 3 वेरिएंट्स – अर्थ (Earth), विंड (Wind) और विंड इन्फिनिटी (Wind Infinity) में आती है.
Photo: Insta/@vinfast.india
बेस वेरिएंट अर्थ 175 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि विंड वेरिएंट्स 201 बीएचपी और 310 एनएम का आउटपुट देते हैं.
Photo: vinfastauto.in
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज होने पर 468 किलोमीटर तक की रेंज देती है. VF 6 फिलहाल केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव में उपलब्ध है.
Photo: vinfastauto.in
VF 6 का डिजाइन बेहद आकर्षक है, जिसमें स्प्लिट डीआरएल, ड्यूल-टोन ओआरवीएम, प्रोक्सिमिटी सेंसर, फ्रंट एयर डैम, बायीं ओर चार्जिंग पोर्ट (CCS2) दिया गया है.
Photo: vinfastauto.in
इसके अलावा फ्लेयर्ड व्हील आर्च, क्रोम गार्निश, स्किड प्लेट्स, कनेक्टेड टेललाइट बार और 18-इंच अलॉय व्हील्स इसे और बेहतर लुक देते हैं.
Photo: vinfastauto.in
यह कार 6 रंगों में उपलब्ध है. इन्फिनिटी ब्लैंक, क्रिमसन रेड, जेट ब्लैक, डीसैट सिल्वर, ज़ेनिथ ग्रे और अर्बन मिंट कलर ऑप्शन शामिल हैं.
Photo: vinfastauto.in
कार के इंटीरियर में ब्लैक/मोक्का ब्राउन का प्रीमियम टच दिया गया है. इसके अलावा VF 6 में कंपनी ने कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिए हैं.
Photo: vinfastauto.in
इसमें एयर फिल्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एकॉस्टिक विंडशील्ड, पैनोरमिक सनरूफ, यूवी-प्रोटेक्टेड ग्लास, 12.9-इंच टच डिस्प्ले दिया गया है.
Photo: vinfastauto.in
कुछ अन्य फीचर्स में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 90W यूएसबी-सी चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, OTA अपडेट्स, पेट मोड, ViVi AI और कैंप मोड दिया गया है.
Photo: vinfastauto.in
सेफ्टी के तौर पर इस कार में 7 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ISOFIX माउंट्स दिए गए हैं.
Photo: vinfastauto.in
बता दें कि, Vinfast VF 6 का प्रोडक्शन तमिलनाडु स्थित कंपनी के प्लांट में किया जा रहा है. जिससे इसकी कीमत को कम से कम रखने में मदद मिली है.
Video: Insta/@mkstalin
कंपनी इस कार के साथ 7 साल/2,00,000 किमी वारंटी पैक, साथ ही 3 साल की फ्री सर्विस और जुलाई 2028 तक मुफ्त चार्जिंग सुविधा दे रही है.
Photo: vinfastauto.in
ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं.
Photo: vinfastauto.in