Vinfast की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार VF6 लॉन्च, 468KM रेंज, कीमत है इतनी

7 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Vinfast ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 को लॉन्च किया है.

Vinfast VF6 Launch

Photo: ITG

Vinfast VF 6 कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे किफायती एसयूवी है. इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कीमत है इतनी

Video: Insta/@vinfast.india

यह इलेक्ट्रिक कार 3 वेरिएंट्स – अर्थ (Earth), विंड (Wind) और विंड इन्फिनिटी (Wind Infinity) में आती है.

3 वेरिएंट में आती है कार

Photo: Insta/@vinfast.india

बेस वेरिएंट अर्थ 175 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि विंड वेरिएंट्स 201 बीएचपी और 310 एनएम का आउटपुट देते हैं. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: vinfastauto.in

कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज होने पर 468 किलोमीटर तक की रेंज देती है. VF 6 फिलहाल केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव में उपलब्ध है.

468 किमी की रेंज

Photo: vinfastauto.in

VF 6 का डिजाइन बेहद आकर्षक है, जिसमें स्प्लिट डीआरएल, ड्यूल-टोन ओआरवीएम, प्रोक्सिमिटी सेंसर, फ्रंट एयर डैम, बायीं ओर चार्जिंग पोर्ट (CCS2) दिया गया है. 

कैसा है कार का डिज़ाइन

Photo: vinfastauto.in

इसके अलावा फ्लेयर्ड व्हील आर्च, क्रोम गार्निश, स्किड प्लेट्स, कनेक्टेड टेललाइट बार और 18-इंच अलॉय व्हील्स इसे और बेहतर लुक देते हैं.

कार का साइड प्रोफाइल

Photo: vinfastauto.in

यह कार 6 रंगों में उपलब्ध है. इन्फिनिटी ब्लैंक, क्रिमसन रेड, जेट ब्लैक, डीसैट सिल्वर, ज़ेनिथ ग्रे और अर्बन मिंट कलर ऑप्शन शामिल हैं.

6 रंगों में आती है कार

Photo: vinfastauto.in

कार के इंटीरियर में ब्लैक/मोक्का ब्राउन का प्रीमियम टच दिया गया है. इसके अलावा VF 6 में कंपनी ने कुछ प्रीमियम फीचर्स भी दिए हैं.

कैसा है इंटीरियर

Photo: vinfastauto.in

इसमें एयर फिल्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एकॉस्टिक विंडशील्ड, पैनोरमिक सनरूफ, यूवी-प्रोटेक्टेड ग्लास, 12.9-इंच टच डिस्प्ले दिया गया है.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: vinfastauto.in

कुछ अन्य फीचर्स में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, 90W यूएसबी-सी चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, OTA अपडेट्स, पेट मोड, ViVi AI और कैंप मोड दिया गया है.

अन्य फीचर्स

Photo: vinfastauto.in

सेफ्टी के तौर पर इस कार में 7 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ISOFIX माउंट्स दिए गए हैं.

7 एयरबैग और ADAS की सेफ्टी

Photo: vinfastauto.in

बता दें कि, Vinfast VF 6 का प्रोडक्शन तमिलनाडु स्थित कंपनी के प्लांट में किया जा रहा है. जिससे इसकी कीमत को कम से कम रखने में मदद मिली है.

तमिलानाडु में बन रही है कार

Video: Insta/@mkstalin

कंपनी इस कार के साथ 7 साल/2,00,000 किमी वारंटी पैक, साथ ही 3 साल की फ्री सर्विस और जुलाई 2028 तक मुफ्त चार्जिंग सुविधा दे रही है.

7 साल की वारंटी

Photo: vinfastauto.in

ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं.

21,000 में करें बुक

Photo: vinfastauto.in