खरीदनी है नई कार तो हो जाएं तैयार! इस महीने लॉन्च होंगी ये 5 नई SUV

2 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

SUV फैंस के लिए दिसंबर का महीना बेहद ही ख़ास होने जा रहा है. ईयर एंड के लिए कार कंपनियों ने बड़ी तैयारी कर रखी है. 

दमदार होगा दिसंबर

Photo: Freepik

इस महीने बाजार में एक से बढ़कर एक 5 नई एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. जिनमें पेट्रोल-डीजल से लेकर इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं.

आ रही हैं 5 नई SUV

Photo: Nissan.in

यदि आप भी एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. आइये देखें आने वाली कारों की लिस्ट- 

देखें आने वाली कारों की लिस्ट

Photo: Nexaexperience.in

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara को आज 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी. सिंगल चार्ज में ये कार 500 किमी तक की रेंज देगी.

1. Maruti e Vitara

Photo: ITG

टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी हैरियर को नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 9 दिसंबर को लॉन्च करेगा. ये मौजूदा डीजल मॉडल से सस्ता होगा.

2. Tata Harrier

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा सफारी का भी पेट्रोल मॉडल इसी दिन लॉन्च किया जाएगा. हैरियर और सफारी दोनों में ही एक जैसा पेट्रोल इंजन मिलेगा.

3. Tata Safari

Photo: Cars.tatamotors.com

किआ सेल्टॉस का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया गया है. 

4. Kia Seltos

Photo: thekoreancarblog.com

एमजी मोटर्स इस महीने अपनी मशहूर एसयूवी हेक्टर के नए मॉडल को लॉन्च करेगी. कुछ दिनों पहले इसे स्पॉट किया गया था. 

5. MG Hector

Photo: mgmotor.co.in