2 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
SUV फैंस के लिए दिसंबर का महीना बेहद ही ख़ास होने जा रहा है. ईयर एंड के लिए कार कंपनियों ने बड़ी तैयारी कर रखी है.
Photo: Freepik
इस महीने बाजार में एक से बढ़कर एक 5 नई एसयूवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. जिनमें पेट्रोल-डीजल से लेकर इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं.
Photo: Nissan.in
यदि आप भी एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. आइये देखें आने वाली कारों की लिस्ट-
Photo: Nexaexperience.in
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara को आज 2 दिसंबर को लॉन्च करेगी. सिंगल चार्ज में ये कार 500 किमी तक की रेंज देगी.
Photo: ITG
टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी हैरियर को नए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 9 दिसंबर को लॉन्च करेगा. ये मौजूदा डीजल मॉडल से सस्ता होगा.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा सफारी का भी पेट्रोल मॉडल इसी दिन लॉन्च किया जाएगा. हैरियर और सफारी दोनों में ही एक जैसा पेट्रोल इंजन मिलेगा.
Photo: Cars.tatamotors.com
किआ सेल्टॉस का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में इसका एक टीजर जारी किया गया है.
Photo: thekoreancarblog.com
एमजी मोटर्स इस महीने अपनी मशहूर एसयूवी हेक्टर के नए मॉडल को लॉन्च करेगी. कुछ दिनों पहले इसे स्पॉट किया गया था.
Photo: mgmotor.co.in