7 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Ultraviolette ने अपना पहला कार्बन-फाइबर हेलमेट 'UV Crossfade' लॉन्च किया है.
Photo: ultraviolette.com
यह सिर्फ एक हेलमेट नहीं, बल्कि मॉर्डन टेक्नोलॉजी और सेफ्टी का ऐसा संगम है जो राइडर्स को एक नए युग में ले जाने की क्षमता रखता है.
Photo: ultraviolette.com
आकर्षक लुक और दमदार बॉडी-शेल से लैस इस हेलमेट की कीमत 19,900 रखी गई है. यह अब यूरोप तथा भारत दोनों बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Photo: ultraviolette.com
यह हेलमेट DoT और ISI दोनों सर्टिफिकेशन के साथ-साथ यूरोपीय बाजार के ECE 22.06 ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड का भी पालन करता है.
Photo: ultraviolette.com
UV Crossfade को कार्डो सिस्टम के साथ साझेदारी में डेवलप किया गया है, जिसमें रियल-टाइम रडार कम्युनिकेशन और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं.
Photo: ultraviolette.com
हेलमेट की बनावट पर नज़र डालें तो इसकी कार्बन-फाइबर आउटर शेल और फाइबरग्लास इनर लेयर इसे न सिर्फ मजबूत बल्कि बेहद हल्का भी बनाती हैं.
Photo: ultraviolette.com
इसका वजन करीब 1,380 ग्राम है. यह हेलमेट Ultraviolette की मोटरसाइकिलों के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी प्रदान करता है.
Photo: ultraviolette.com
UV Crossfade की सबसे बड़ी तकनीकी विशेषता इसका कार्डो मेस नेटवर्क है, जो राइडर-टू-राइडर और राइडर-टू-विहिकल कम्युनिकेशन को सक्षम बनाता है.
Photo: ultraviolette.com
इसमें शामिल डायनमिक अलर्ट सिक्वेंस (D.A.S) सॉफ्टवेयर रियल-टाइम में अलर्ट प्रोसेस करता है और उन्हें प्राथमिकता के अनुसार राइडर तक पहुंचाता है.
Photo: ultraviolette.com
यह फीचर यूवी हाइपरसेंस रडार सिस्टम से आने वाले अलर्ट्स को भी हैंडल करता है, जो X-47 मॉडल में मौजूद है.
Photo: ultraviolette.com
इस तरह राइडर को सड़क पर हर संभावित खतरे या स्थिति की तत्काल जानकारी मिलती है. यानी किसी भी इमरजेंसी में ये हेलमेट राइडर को अलर्ट करेगा.
Photo: ultraviolette.com