ब्रेन की तरह काम... टक्कर से पहले करेगा अलर्ट! लॉन्च हुआ स्मार्ट HELMET

7 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Ultraviolette ने अपना पहला कार्बन-फाइबर हेलमेट 'UV Crossfade' लॉन्च किया है. 

UV Crossfade Helmet

Photo: ultraviolette.com

यह सिर्फ एक हेलमेट नहीं, बल्कि मॉर्डन टेक्नोलॉजी और सेफ्टी का ऐसा संगम है जो राइडर्स को एक नए युग में ले जाने की क्षमता रखता है.

टेक्नोलॉजी और सेफ्ट

Photo: ultraviolette.com

आकर्षक लुक और दमदार बॉडी-शेल से लैस इस हेलमेट की कीमत 19,900 रखी गई है. यह अब यूरोप तथा भारत दोनों बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

कीमत है इतनी

Photo: ultraviolette.com

यह हेलमेट DoT और ISI दोनों सर्टिफिकेशन के साथ-साथ यूरोपीय बाजार के ECE 22.06 ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड का भी पालन करता है.

डबल सेफ्टी सर्टिफिकेशन

Photo: ultraviolette.com

UV Crossfade को कार्डो सिस्टम के साथ साझेदारी में डेवलप किया गया है, जिसमें रियल-टाइम रडार कम्युनिकेशन और एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं. 

रडार कम्युनिकेशन सिस्टम

Photo: ultraviolette.com

हेलमेट की बनावट पर नज़र डालें तो इसकी कार्बन-फाइबर आउटर शेल और फाइबरग्लास इनर लेयर इसे न सिर्फ मजबूत बल्कि बेहद हल्का भी बनाती हैं. 

कैसा है डिज़ाइन

Photo: ultraviolette.com

इसका वजन करीब 1,380 ग्राम है. यह हेलमेट Ultraviolette की मोटरसाइकिलों के साथ रियल-टाइम कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

इतना है वजन

Photo: ultraviolette.com

UV Crossfade की सबसे बड़ी तकनीकी विशेषता इसका कार्डो मेस नेटवर्क है, जो राइडर-टू-राइडर और राइडर-टू-विहिकल कम्युनिकेशन को सक्षम बनाता है. 

स्मार्ट कम्यूनिकेशन

Photo: ultraviolette.com

इसमें शामिल डायनमिक अलर्ट सिक्वेंस (D.A.S) सॉफ्टवेयर रियल-टाइम में अलर्ट प्रोसेस करता है और उन्हें प्राथमिकता के अनुसार राइडर तक पहुंचाता है. 

रियल-टाइम अलर्ट

Photo: ultraviolette.com

यह फीचर यूवी हाइपरसेंस रडार सिस्टम से आने वाले अलर्ट्स को भी हैंडल करता है, जो X-47 मॉडल में मौजूद है. 

यूवी हाइपरसेंस रडार सिस्टम

Photo: ultraviolette.com

इस तरह राइडर को सड़क पर हर संभावित खतरे या स्थिति की तत्काल जानकारी मिलती है. यानी किसी भी इमरजेंसी में ये हेलमेट राइडर को अलर्ट करेगा.

खतरे की जानकारी

Photo: ultraviolette.com