12 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
कल्पना कीजिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की, जिसने बिना शोर, बिना धुआं और बिना किसी बड़ी दिक्कत के 1 लाख किमी का सफर तय कर लिया.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
हर सुबह स्टार्ट हुई, रोज़ाना चली, गर्मी-सर्दी-बरसात सब झेला और फिर भी उसकी बैटरी लाइफ सिर्फ 4% ही घटी.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
यह कोई कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. एक ऐसे राइडर और उसकी F77 बाइक की, जिसने EV वर्ल्ड को विश्वसनीयता को नए मुकाम पर पहुंचा दिया.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
Ultraviolette ने घोषणा की है कि, हरीश सुरमपाडे ने अपनी F77 बाइक से 17 महीने की रेगुलर राइडिंग के बाद 1 लाख किमी का सफर पूरा किया है.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
Ultraviolette के अनुसार हरीश की F77 की बैटरी ने 1 लाख किमी चलने के बाद भी 96% हेल्थ लाइफ दिखा रही है. यानी लंबी दूरी तय करने के बाद भी बैटरी लाइफ बेहतर है.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
कंपनी का अनुमान है कि इस दौरान हरीश ने पेट्रोल बाइक की तुलना में 4,59,009 रुपये बचाए. यानी सिर्फ पर्यावरण ही नहीं, जेब भी सुरक्षित रही.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
कंपनी का कहना है कि, हरीश ने F77 को माइनस -15°C की कड़ाके की ठंड से लेकर 48°C की तपती गर्मी जैसे हर मौसम में चलाया है.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
इन हालातों ने बाइक के थर्मल और मैकेनिकल सिस्टम की क्षमता को साबित कर दिया. एक बार तो उन्होंने 24 घंटों में 613 km की दूरी भी तय की.
Photo: Insta/@ultraviolette_automotive
F77 Mach 2 में कंपनी ने 7.1 kWh का बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर 211 किमी की IDC रेंज का दावा किया जाता है.
Photo: ultraviolette.com
बाइक का इलेक्ट्रिक मोटर 27 kW की पीक पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड 155 किमी/घंटा है.
Photo: ultraviolette.com
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 0–60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.9 सेकंड का समय लेती है. और 0–100 किमी/घंटा की स्पीड 7.8 सेकंड में पकड़ लेती है.
Photo: ultraviolette.com
भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 2,99,000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: ultraviolette.com
Ultraviolette के को-फाउंडर और CEO नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि "यह माइलस्टोन इलेक्ट्रिक टूरिंग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है."
Photo: ultraviolette.com