21 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
TVS ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Ronin की पूरी रेंज पर कीमतों में बड़ी कटौती की है. अब ग्राहक इस बाइक को पहले से कहीं सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
Photo> tvsmotor.com
इसकी कीमत 14,000 रुपये तक कम हो गई है. तो आइये देखें किस वेरिएंट के दाम में कितनी कटौती हुई है.
Photo> tvsmotor.com
Ronin के बेस लाइटनिंग मॉडल के दाम में 11,200 रुपये की कटौती हुई है. अब इसकी कीमत 1,24,790 रुपये हो गई है. जो पहले 1,35,990 रुपये थी.
Photo> tvsmotor.com
बेस मैग्मा रेड मॉडल पर 11,430 रुपये की कटौती हुई है. इसकी पुरानी कीमत 1,38,520 रुपये थी, जो अब घटकर 1,27,090 रुपये हो गई है.
Photo> tvsmotor.com
मिड ग्लेशियर सिल्वर मॉडल की कीमत में 13,220 रुपये की कमी आई है. यह पहले 1,60,510 रुपये का था, अब 1,47,290 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Photo> tvsmotor.com
मिड चारकोल एम्बर मॉडल की कीमत 13,420 रुपये घटाई गई है. इसकी पुरानी कीमत 1,62,010 रुपये थी, अब यह 1,48,590 रुपये में उपलब्ध होगा.
Photo> tvsmotor.com
टॉप निंबस ग्रे मॉडल में 14,330 रुपये की कटौती हुई है. पहले इसकी कीमत 1,73,720 रुपये थी, अब यह 1,59,390 रुपये का हो गया है.
Photo> tvsmotor.com
टॉप मिडनाइट ब्लू मॉडल की कीमत भी 14,330 रुपये घटी है. पहले यह 1,73,720 रुपये में मिलता था, अब इसकी नई कीमत 1,59,390 रुपये तय की गई है.
Photo> tvsmotor.com
TVS Ronin को कंपनी ने पहली बार 2022 में लॉन्च किया था. यह एक नियो-रेट्रो रोडस्टर मोटरसाइकिल है. जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर से है.
Photo> tvsmotor.com
इसमें 225.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 20.4 PS की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo> tvsmotor.com
इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें असिस्ट और स्लीपर क्लच की भी सुविधा मिलती है.
Photo> tvsmotor.com
रेट्रो लुक के साथ मॉडर्न टच – राउंड LED हेडलैंप, वाइड हैंडलबार और फ्लैट सीट इस बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं.
Photo> tvsmotor.com
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से इस बाइक में स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल, मैसेज अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है.
Photo> tvsmotor.com
इसके अलावा साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, फ्रंट में अप-साइड डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन, सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल ABS ऑप्शन इसे ख़ास बनाते हैं.
Photo> tvsmotor.com
160 किग्रा वजन वाली इस बाइक में 795 मिमी उंची सीट और 14-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
Photo> tvsmotor.com