28 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में अपने कम्यूटर सेग्मेंट की मशहूर बाइक Raider के दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है.
Video: Insta/@tvsraiderofficial
ये नए वेरिएंट मारवल के मशहूर सुपरहीरो कैरेक्टर्स डेडपूल और वूल्वरिन से इंस्पायर्ड हैं. कंपनी ने TVS Raider के इस नए बाइक की शुरुआती कीमत 99,465 रुपये तय की है.
Photo: Insta/@tvsraiderofficial
नए रेडर सुपर स्क्वाड मॉडल में डेडपूल और वूल्वरिन कैरेक्टर्स वाले डेकल्स दिए हैं, जो उन्हें आयरन मैन और ब्लैक पैंथर थीम वाले पिछले वर्जन से अलग बनाते हैं.
Video: Insta/@tvsraiderofficial
पहले के सुपर स्क्वाड वेरिएंट की तरह इन बाइक्स को खास तौर पर डिज़ाइन किए गए ग्राफ़िक्स और कैरेक्टर्स से जुड़े रंगों से सजाया गया है.
Video: Insta/@tvsraiderofficial
डेडपूल वेरिएंट ब्लैक और रेड कलर थीम में आता है, जिसमें फ्यूल टैंक पर डेडपूल का मास्क और पीछे के बॉडी पैनल पर कैरेक्टर का लोगो दिया गया है.
Photo: tvsmotor.com
वूल्वरिन वेरिएंट में पीले हाइलाइट्स के साथ नीले रंग का बेस है, जो हाल ही में आई डेडपूल और वूल्वरिन फिल्म के सुपरहीरो के कॉस्ट्यूम की याद दिलाता है.
Photo: tvsmotor.com
टीवीएस ने इन बाइक्स में फास्ट स्पीड के लिए बूस्ट मोड के साथ iGO असिस्ट और लो-स्पीड पर बेहतर कंट्रोल के लिए ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी शामिल किया है.
Video: Insta/@tvsraiderofficial
ये नया फीचर भारी ट्रैफ़िक के दौरान मददगार साबित होगा. इसके अलावा बाइक में 85 से ज़्यादा सुविधाओं वाला एक पूरी तरह से कनेक्टेड रिवर्स LCD क्लस्टर भी मिलता है.
Video: tvsmotor.com
सुपरहीरो-थीम पर तैयार इस बाइक में 125 सीसी का तीन-वाल्व इंजन दिया गया है. जो 11.4 एचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: tvsmotor.com
TVS Raider लाइन-अप में अब 6 वेरिएंट हो गए हैं. जिनमें ड्रम, सिंगल सीट, स्प्लिट सीट, आईजीओ, एसएसई, और टॉप-स्पेक एसएक्स शामिल हैं.
Photo: tvsmotor.com
नए डेडपूल और वूल्वरिन कलरवेज़ की डिलीवरी इस महीने के अंत में डीलरशिप पर शुरू होने की उम्मीद है.
Photo: tvsmotor.com