ABS की सेफ्टी... 6.3 सेकंड में रफ्तार! TVS ने लॉन्च किया Ntorq 150 स्कूटर 

4 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए पावरफुल मॉडल TVS Ntorq 150 को लॉन्च किया है.

TVS Ntorq 150 Launch

Video: tvsmotor.com

स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इतनी है कीमत

Photo: tvsmotor.com

कंपनी का कहना है कि, लोकप्रिय मॉडल Ntorq 125 का बड़ा वर्जन होने के साथ ही इसमें कई डिजाइन अपग्रेड्स और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं.

मिलते हैं सेग्मेंट-फर्स्ट फीचर्स

Photo: tvsmotor.com

TVS Ntorq 150 में कंपनी ने 149.7 सीसी का एयर-कूल्ड O3CTech इंजन दिया है. जो 13.2 पीएस की पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन क्षमता

Photo: tvsmotor.com

टीवीएस का कहना है कि, नया एनटॉर्क 150 अपने सेगमेंट का सबसे तेज़ स्कूटर है.  यह स्कूटर सिर्फ 6.3 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है. 

6.3 सेकंड में रफ्तार

Photo: tvsmotor.com

जहां ये स्कूटर पिक-अप के मामले में शानदार है वहीं इसकी टॉप स्पीड 104 किमी/घँटा है. यानी तेज रफ्तार स्कूटर की चाहत रखने वालों के लिए ये एक बेहतर विकल्प साबित होगा.

टॉप-स्पीड

Photo: tvsmotor.com

डिज़ाइन की बात करें तो इसमें मल्टीपॉइंट प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और स्पोर्टी टेललाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा एरोडायनामिक विंगलेट्स और जेट इंस्पायर्ड वेंट्स इसे और स्पोर्टी लुक देते हैं.

कैसा है स्कूटर का डिज़ाइन?

Video: tvsmotor.com

सिग्नेचर साउंड के साथ स्टबी मफलर, नेकेड मोटरसाइकिल-स्टाइल हैंडलबार, कलर्ड अलॉय व्हील्स इसकी खूबसूरती और राइडिंग क्वॉलिटी को और भी बढ़ाते हैं.

बाइक जैसा हैंडलबार

Photo: tvsmotor.com

TVS Ntorq 150 के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और एडजेस्टेबल ब्रेक लीवर दिया गया है. इसमें कंपनी का पेटेंटेड E-Z सेंटर स्टैंड मिलता है.

सस्पेंशन और ब्रेक

Photo: tvsmotor.com

फीचर्स के मामले में भी ये स्कूटर काफी ख़ास है. हाई-रेजोल्यूशन TFT क्लस्टर और TVS SmartXonnect के साथ 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं.

TFT क्लस्टर

Photo: tvsmotor.com

इस स्कूटर में Alexa और स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल ट्रैकिंग, लास्ट पार्क्ड लोकेशन, कॉल/मैसेज/सोशल मीडिया अलर्ट, राइड मोड्स, OTA अपडेट्स की सुविधा भी दी गई है.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: tvsmotor.com

सेफ्टी के तौर पर इसमें सेग्मेंट में पहली बार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा क्रैश और थेफ्ट अलर्ट इसे और सुरक्षित बनाते हैं.

स्कूटर में ABS

Photo: tvsmotor.com

इस स्कूटर में हजार्ड लैंप, इमरजेंसी ब्रेकिंग और फॉलो-मी लैंप भी दिया गया है. दो वेरिएंट में आने वाले इस स्कूटर की बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है.

अन्य सेफ्टी फीचर्स

Photo: tvsmotor.com