29 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर कंपनी लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है. बीते कल कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को लॉन्च किया था.
Photo: tvsmotor.com
अब टीवीएस ने घोषणा की है कि अपना नया स्कूटर Ntorq 150 लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है.
Photo: autocarindia.com
जानकारी के अनुसार TVS Ntorq 150 को आगामी 4 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा. यह टीवीएस के स्कूटर रेंज में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्लेसमेंट वाला मॉडल होगा.
Photo: tvsmotor.com
TVS Ntorq का मौजूदा मॉडल अपने स्पोर्टी लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. अब हैवी इंजन के साथ आने के चलते ये स्कूटर और भी बेहतर होगा.
Photo: tvsmotor.com
जारी किए गए टीज़र में स्कूटर की फ्रंट एप्रन दिखाया गया है. जिसमें एक आकर्षक और बोल्ड क्वाड-LED हेडलैम्प क्लस्टर है, जो स्पोर्टी स्टाइल की ओर संकेत करता है.
Photo: autocarindia.com
क्योंकि यह स्कूटर 150 सीसी के इंजन के साथ आ रहा है, इसलिए इसमें कम से कम सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलने की संभावना है.
Photo: tvsmotor.com
अहम सवाल यह है कि नए एनटॉर्क 150 में लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा या एयर-कूल्ड. लिक्विड-कूल्ड इंजन इसे एयरोक्स और ज़ूम को टक्कर देने के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देगा.
Photo: tvsmotor.com
हालांकि लॉन्च से पहले स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन टीवीएस इसे अपने प्रतिद्वंदियों के हिसाब से तकरीबन 1.5 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकता है.
Photo: tvsmotor.com:
यह नया मॉडल खासतौर पर Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 जैसे स्पोर्टी 150–160 सीसी कैटेगरी में आने वाले मॉडलों को टक्कर देगा.
Photo: yamaha-motor-india.com
प्रतिद्वंदी मॉडलों की बात करें तो Yamaha Aerox 155 की कीमत 1.51 लाख रुपये, Hero Xoom 160 की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
Photo: yamaha-motor-india.com