18 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता Noise के साथ मिलकर एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया है.
Photo: tvsmotor.com
ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बनाया गया ये देश का पहला EV Smartwatch है. इसकी शुरुआती कीमत 2,999 रुपये है.
Photo: tvsmotor.com
यह स्मार्टवॉच एक मोबिलिटी पार्टनर की तरह काम करता है. जिससे राइडर्स को बैटरी चार्ज लेवल से लेकर टायर प्रेशर तक पूरी जानकारी मिलती है.
Photo: tvsmotor.com
तो आइये देखें ये स्मार्टवॉच किस तरह की सुविधाएं देता है.
Photo: tvsmotor.com
स्कूटर लॉक/अनलॉक, चार्जिंग स्टेटस या राइड पर है या नहीं, इसकी जानकारी तुरंत मिलेगी.
Photo: tvsmotor.com
स्कूटर की बैटरी कितने प्रतिशत चार्ज है, चार्जिंग प्रोग्रेस और 20% से नीचे आने पर बैटरी अलर्ट मिलेगा.
Photo: tvsmotor.com
अलग-अलग राइड मोड्स में अनुमानित रेंज के साथ डिस्टेंस टू एम्प्टी यानी बैटरी कितने किमी चलेगी. इसकी भी जानकारी मिलेगी.
Photo: tvsmotor.com
टीवीएस आईक्यूब के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर ये फीचर काम करेगा. इसमें यूजर को दोनों टायरों में हवा की स्थिति की जानकारी मिलेगी.
Photo: tvsmotor.com
टाइम-टू-फुल यानी स्कूटर की बैटरी के चार्जिंग पूरा होने पर नोटिफिकेशन मिलेगा.
Photo: tvsmotor.com
स्कूटर की मूवमेंट पर हैप्टिक और विजुअल प्रॉम्प्ट, साथ ही मोबाइल ऐप पर अलर्ट भी मिलेगा. यानी आपके स्कूटर को कोई अपनी जगह से हटाता है तो अलर्ट मिलेगा.
Photo: tvsmotor.com
एक्सीडेंट या स्कूटर के गिरने की स्थिति में इंस्टेंट ऑन-वॉच अलर्ट और ऐप पर नोटिफिकेशन आएगा.
Photo: tvsmotor.com
स्कूटर के तय सीमा से बाहर जाने पर तुरंत अलर्ट मिलेगा. यदि आपका स्कूटर आपके द्वारा सेट किए गए दूरी से ज्यादा चलता है तो इसकी सूचना मिलेगी.
Photo: tvsmotor.com
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये तय की है. जो 12 महीने के नॉइस गोल्ड सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
Photo: tvsmotor.com
TVS iQube Noise स्मार्टवॉच फिलहाल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Photo: tvsmotor.com