लुक देख कहेंगे वाह...! TVS ला रहा कमाल का 'मैक्सी' इलेक्ट्रिक स्कूटर M1-S

27 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S की पहली झलक पेश कर दी है.

TVS M1-S

Photo: ionmobility.com

यह स्कूटर अगले महीने EICMA 2025 मोटरसाइकिल शो में, जो मिलान (इटली) में आयोजित होने जा रहा है, अपने ग्लोबल डेब्यू के लिए तैयार है.

EICMA में शोकेस होगा स्कूटर

Photo: X/@tvsmotorcompany

इस स्कूटर को सिंगापुर की ION Mobility के साथ मिलकर डेवलप किया गया है. ION मोबिलिटी में TVS की रणनीतिक हिस्सेदारी है.

सिंगापुर की कंपनी ने किया तैयार

Photo: ionmobility.com

दोनों कंपनियों का टार्गेट है कि M1-S के जरिए शहरी बाजारों में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा जाए, जो स्टाइलिश भी हो और परफॉर्मेंस में भी दमदार साबित हो.

दमदार स्कूटर का प्लान

Photo: ionmobility.com

TVS M1-S  के फ्रंट में ट्विन LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जिनके दोनों ओर शार्प डिज़ाइन वाले ‘आईब्रो स्टाइल’ DRLs हैं जो टर्न इंडिकेटर्स का भी काम करते हैं. 

कैसा है नया मैक्सी स्कूटर

Photo: ionmobility.com

इसका फ्लैट फ्लोरबोर्ड राइडर के लिए बेहतर लेगरूम और अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस देता है. 

बेहतर लेगरूम

Photo: ionmobility.com

एक सिंगल-पीस स्कल्प्टेड सीट और मिनिमलिस्ट रियर ग्रैब रेल इसे प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर की पहचान देती है, जो एयरोडायनामिक फ्लेयर के साथ काफी एलीगेंट नजर आता है.

स्कल्प्टेड सीट

Photo: ionmobility.com

 इसमें 4.3kWh की बैटरी और 12.5 kW (लगभग 16.76 bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 45 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: ionmobility.com

यह स्कूटर 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.7 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा बताई जा रही है.

शानदार है स्पीड

Photo: ionmobility.com

ION मोबिलिटी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रियल-वर्ल्ड रेंज देगा. हालांकि टीवीएस के मॉडल में कुछ बदलाव हो सकता है.

क्या होगी ड्राइविंग रेंज

Photo: ionmobility.com

टेक-फ्रेंडली राइडर्स के लिए इसमें 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन मिररिंग को सपोर्ट करता है. 

टेक-फ्रेंडली स्कूटर

Photo: ionmobility.com

इसके जरिए नेविगेशन, म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और कॉल/SMS नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं आसानी से मिलेंगी. 

मिलेंगी ये सुविधाएं

Photo: ionmobility.com

इसके अलावा इसमें स्मार्ट-की (key) सिस्टम भी दिया गया है, जिससे कीलेस एक्सेस संभव होगा. यानी आप स्कूटर को रिमोट से भी कंट्रोल कर सकेंगे.

Keyless फीचर भी मिलेगा

Photo: ionmobility.com

EICMA 2025 में TVS के इस स्कूटर के साथ पांच और नए प्रोडक्ट्स भी पेश किए जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

भारत में कब होगा लॉन्च

Photo: ionmobility.com