फुल टैंक में 226KM! आ रहा है दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर Jupiter CNG

29 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के बाद अब सीएनजी टू-व्हीलर्स का बाजार बढ़ने जा रहा है. हाल ही में बजाज ने पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च किया था.

CNG का बढ़ता बाजार

Photo: ITG

अब TVS दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर 'Jupiter CNG' लॉन्च करने जा रहा है. इसे इस साल ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया गया था.

TVS Jupiter CNG

Photo: ITG

जुपिटर 125 सीएनजी पिछले जेनरेशन मॉडल पर बेस्ड है. इस स्कूटर का लुक और डिज़ाइन पारंपरिक जुपिटर जैसा ही है. 

लुक और डिज़ाइन 

Photo: ITG

लेकिन इसके मैकेनिज़्म और पावरट्रेन में काफी बदलाव किया गया है. इसके अलावा स्कूटर के पैनल पर CNG की बैजिंग भी दी गई है.

CNG की बैजिंग

Photo: ITG

इसमें कंपनी ने 124.8-सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 7.2 हॉर्सपावर और 9.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

बाई-फ्यूल इंजन

Photo: ITG

इस इंजन को कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसकी अधिकतम गति 80.5 किमी प्रति घंटा है.

इतनी होगी स्पीड

Photo: ITG

Jupiter CNG स्कूटर के सीट के नीचे सीएनजी सिलिंडर दिया गया है. जिस पर 'वर्ल्ड फर्स्ट सीएनजी स्कूटर' भी लिखा हुआ है.

कहा हैं CNG सिलिंडर

Photo: ITG

इस बाई-फ्यूल स्कूटर में पेट्रोल के लिए 2 लीटर का टैंक मिलता है और CNG के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर दिया गया है. 

पेट्रोल और सीएनजी टैंक

Photo: ITG

यह स्कूटर CNG मोड में 1 किलोग्राम गैस में लगभग 84 किमी तक चल सकता है. जबकि पेट्रोल+ CNG मोड में इसकी कुल रेंज लगभग 226 किमी होगी.

226 किमी की रेंज...!

Photo: ITG

CNG से पेट्रोल मोड में स्विच करने के लिए एक सिंपल बटन दिया गया है जिसे दबाते ही आप फ्यूल मोड को चेंज कर सकते हैं. इसे स्विच बॉक्स पर जगह दिया गया है.

मोड को चेंज कर सकते हैं

Photo: ITG

इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसका इंजन TVS के पेटेंटेड इको-थ्रस्ट फ्यूल-इंजेक्शन और इंटेलिगो तकनीक के साथ आता है. 

सेमी-डिजिटल कंसोल

Photo: ITG

हालांकि अभी टीवीएस मोटर ने इस सीएनजी स्कूटर के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन इसे अगले साल बाजार में उतारा जा सकता है.

कब लॉन्च होगा स्कूटर

Photo: ITG