शुरुआती कीमत 43,900 रुपये! इतने गिरे TVS के स्कूटर-बाइक्स के दाम

24 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

टीवीएस मोटर कंपनी ने नए गुड्स एंड सर्विस टैक्ट में छूट के बाद अपने पूरे व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है.

TVS का ऐलान

Photo: tvsmotor.com

कंपनी के सबसे सस्ते दोपहिया वाहन XL100 से लेकर Apache RTR310 तक की कीमतों में 27,000 रुपये तक की कटौती की है.

27,000 तक घटे दाम

Photo: tvsmotor.com

टीवीएस के पोर्टफोलियो की शुरुआती कीमत केवल 43,900 रुपये हो गई है. तो आइये देखें किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है.

शुरुआती कीमत 43,900 रुपये 

Photo: tvsmotor.com

टीवीएस स्पोर्ट बाइक के दाम में 5,000 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 55,100 रुपये हो गई है, जो पहले 59,950 रुपये हुआ करती थी. 

कटौती: 5,000 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Sport

टीवीएस स्टार सिटी प्लस की कीमतों में 6,686 रुपये की कमी आई है. नई कीमत 72,200 रुपये तय की गई है, जबकि पहले यह 78,586 रुपये थी.

कटौती: 6,686 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Star City+

रेडॉन मॉडल पर 7,308 रुपये की कटौती की गई है. पहले 74,708 रुपये में मिलने वाली यह बाइक अब 67,400 रुपये से शुरू होगी.

कटौती: 7,308 रुपये 

Photo: tvsmotor.com

Radeon

रेडर के दाम भी घटाए गए हैं. कंपनी ने इसमें 8,415 रुपये की कमी की है. अब यह 80,500 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 87,625 रुपये थी.

कटौती: 8,415 रुपये 

Photo: tvsmotor.com

Raider

रोनिन पर भी बड़ी राहत दी गई है. इसमें 14,330 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत 1,24,790 रुपये है, जो पहले 1,35,990 रुपये थी.

कटौती: 14,330 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Ronin

Apache RTR 160 मॉडल में 11,030 रुपये की कमी हुई है. अब ग्राहक इसे 1,11,490 रुपये में खरीद सकते हैं, पहले इसकी कीमत 1,21,420 रुपये थी.

कटौती: 11,030 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Apache RTR 160

RTR 180 के दाम में भी राहत दी गई है. कंपनी ने इसमें 10,130 रुपये की कटौती की है. इसकी कीमत 1,24,890 रुपये रह गई है, जो पहले 1,35,020 रुपये थी.

कटौती: 10,130 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Apache RTR 180

जुपिटर 110 की कीमत में 7,761 रुपये की कटौती की गई है. पहले यह 81,211 रुपये में बिक रही थी, लेकिन अब इसे 74,600 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

कटौती: 7,761 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Jupiter 110

जुपिटर 125 स्कूटर अब पहले से किफायती हो गया है. इसमें 8,180 रुपये की कमी आई है. नई कीमत 82,000 रुपये तय हुई है, जबकि पुरानी कीमत 89,291 रुपये थी.

कटौती: 8,180 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Jupiter 125

युवाओं का फेवरेट एनटॉर्क 125 स्कूटर भी सस्ता हो गया है. इसकी कीमत 8,922 रुपये घटी है. पहले यह 88,142 रुपये में मिल रहा था, जबकि अब 80,900 रुपये में उपलब्ध है.

कटौती: 8,922 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Ntorq 125

महिलाओं की बीच पसंदीदा ज़ेस्ट 110 में भी दाम घटे हैं. इसमें 6,092 रुपये की कमी आई है. अब यह 65,800 रुपये में उपलब्ध है, पहले इसकी कीमत 71,655 रुपये थी.

कटौती: 6,092 रुपये

Photo: tvsmotor.com

Zest 110

Apache RR 310 का डायनमिक प्लस और प्रो किट (रेस रेप्लिका) वेरिएंट 3,17,090 रुपये में मिलेगा. इसकी कीमत 26,909 रुपये तक घटाई गई है.

कटौती: 26,909 रुपये 

Photo: tvsmotor.com

Apache RR 310

XL 100 पर भी राहत दी गई है. कंपनी ने इसमें 5,247 रुपये की कटौती की है. पहले यह 47,754 रुपये की थी, जबकि अब केवल 43,900 रुपये में उपलब्ध है.

कटौती: 5,247 रुपये 

Photo: tvsmotor.com

XL 100