1 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
फेस्टिव सीजन के बीच जहां वाहन निर्माता कंपनियां लगातार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हैं. वहीं ओला का मार्केट शेयर और पोजिशन दोनों लड़खड़ा गया है.
Photo; Olaelectric.com
बीते सितंबर में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स की लिस्ट में, ओला खिसक कर चौथे पायदान पर आ गया है.
Photo; Olaelectric.com
वहीं एथर एनर्जी ने तगड़ी ग्रोथ दर्ज करते हुए टॉप लिस्ट में एंट्री कर ली है. तो आइये देखें सितंबर में किसने कितने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे हैं.
Photo; Atherenergy.com
Hero Vida सितंबर में पांचवे पायदान पर रही है. कंपनी ने 11,856 यूनिट्स बेचकर 12% हिस्सेदारी अपने नाम की, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ी बढ़ोतरी दिखाती है.
Photo; Vidaworld.com
चौथे पोजिशन पर खड़े ओला ने कुल 12,223 यूनिट्स की बिक्री की है. ओला का मार्केट शेयर 13% रहा है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 23,965 यूनिट की बिक्री की थी.
Photo; Vidaworld.com
Ather Energy ने भी मज़बूत प्रदर्शन किया और तीसरे नंबर पर रही है. कंपनी ने 16,558 यूनिट्स की बिक्री के साथ 17% हिस्सेदारी पर क़ब्ज़ा किया है.
Photo; Atherenergy.com
पाँचवें स्थान पर खिसक चुकी बजाज ऑटो ने सितंबर में जबरदस्त वापसी की है. कंपनी चेतक के 17,972 यूनिट्स की बिक्री के साथ 19% बाजार पर कब्जा किया है.
Photo; Chetak.com
TVS सितंबर में नंबर वन रही है. कंपनी ने iQube के 21,052 यूनिट की बिक्री की है. इसके साथ ही कंपनी ने कुल 96,031 बिके इलेक्ट्रिक दोपहियों में से 22% बाज़ार पर क़ब्ज़ा किया है.
Photo; Chetak.com