16 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी पहली एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल TVS Apache RTX 300 को लॉन्च कर दिया है.
Photo: tvsmotor.com
आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Photo: tvsmotor.com
इस लॉन्च के साथ ही टीवीएस ने आधिकारिक रूप से एडवेंचर टूरर सेगमेंट में कदम रख दिया है, जहां इसका मुकाबला केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसे ब्रांड से होगा.
Photo: tvsmotor.com
Apache RTX 300 का डिज़ाइन बिल्कुल नया और दमदार है. इसे एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एल्यूमीनियम डाईकास्ट स्विंगआर्म पर बनाया गया है.
Photo: tvsmotor.com
इसका मस्क्युलर फ्यूल टैंक और चौड़े साइड फेंडर्स इसे एक रॉबी लुक देते हैं, जबकि पारदर्शी विंडस्क्रीन इसके टूरिंग कैरेक्टर को और निखारती है.
Photo: tvsmotor.com
फ्रंट में ‘आई-शेप्ड’ एलईडी हेडलैम्प्स, बीक जैसी नोज़ डिजाइन और एलईडी इंडिकेटर्स इसे एक एग्रेसिव लुक देते हैं.
Photo: tvsmotor.com
कंपनी ने इसे पांच आकर्षक रंगों में पेश किया है. जिसमें वाइपर ग्रीन, टार्न ब्रॉन्ज़, मेटालिक ब्लू, लाइटनिंग ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर शामिल है.
Photo: tvsmotor.com
इस बाइक में कंपनी ने 299 सीसी, लिक्विड-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर RT-XD4 इंजन दिया गया है, जो 35.5 hp की पावर और 28.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
Photo: tvsmotor.com
इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है, जो स्मूथ गियर ट्रांजिशन में मदद करता है.
Photo: tvsmotor.com
कंपनी ने साफ किया है कि यह बाइक मुख्य रूप से हाईवे और सिटी टूरिंग के लिए डिजाइन की गई है, हालांकि हल्के ऑफ-रोड ट्रैक पर भी इसे आराम से चलाया जा सकता है.
Photo: tvsmotor.com
इसमें 41 मिमी अप-साइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, दोनों में 180 मिमी का सस्पेंशन ट्रैवल है.
Photo: tvsmotor.com
इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है, जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करता है.
Photo: tvsmotor.com
बाइक में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच व्हील्स लगे हैं, जिनके टायर्स टीवीएस ने खास इसी मॉडल के लिए तैयार किए हैं.
Photo: tvsmotor.com