23 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
प्रीमियम टू-व्हीलर के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है. टीवीएस ने अपने मशहूर स्पोर्टबाइक्स Apache 310 सीरीज की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है.
PHoto: tvsmotor.com
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल Apache RR 310 और RTR 310 की कीमतों में तगड़ी कटौती की है.
PHoto: tvsmotor.com
नए नियम के अनुसार 350 सीसी से छोटे इंजन वाली बाइक्स पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. इससे कीमतों में कटौती हुई है.
PHoto: tvsmotor.com
अब अपाचे 310 सीरीज के खरीदारों को इन बाइक्स पर 27,000 रुपये तक की सीधी बचत होगी. जो वेरिएंट के अनुसार भिन्न हैं. आइये देखें किस वेरिएंट पर कितनी छूट है.
PHoto: tvsmotor.com
Apache RR 310 के बेस नॉन-बीटीओ रेसिंग रेड वेरिएंट के दाम में 21,759 रुपये की कटौती हुई है. इसकी नई कीमत 2,56,240 रुपये हो गई है.
PHoto: tvsmotor.com
डायनमिक प्लस और प्रो किट (रेस रेप्लिका) वेरिएंट 3,17,090 रुपये में मिलेगा. इसकी कीमत 26,909 रुपये तक घटाई गई है.
PHoto: tvsmotor.com
वहीं, एनिवर्सरी एडिशन (ग्लॉसी ब्लैक एंड गोल्ड) अब 3,10,640 में उपलब्ध है. जिस पर 26,360 रुपये का सीधा फायदा मिलेगा.
PHoto: tvsmotor.com
Apache RTR 310 के बेस अर्सनाल ब्लैक वेरिएंट के दाम में 18,750 रुपये की कटौती की गई है. अब ये बाइक 2,21,240 रुपये में उपलब्ध है.
PHoto: tvsmotor.com
RTR 310 का डायनमिक प्लस और प्रो किट (सेपांग ब्लू) वेरिएंट अब 2,93,140 रुपये में मिलेगा. इस पर 24,860 का सीधा फायदा मिलेगा.
PHoto: tvsmotor.com
RTR 310 का एनिवर्सरी एडिशन (ग्लॉसी ब्लैक एंड गोल्ड) वेरिएंट की नई कीमत 2,86,690 रुपये है. जो पहले से 24,310 कम है.
PHoto: tvsmotor.com
प्रीमियम मोटरसाइकिल्स खरीदने वाले राइडर्स के लिए यह सही मौका है. ये नई कीमतें देश भर में डीलरशिप पर लागू होंगी.
PHoto: tvsmotor.com
हालांकि कंपनी ने उत्तराखंड के खरीदारों के लिए अलग कीमतें तय की हैं. जिनमें मामूली अंतर देखने को मिल रहा है.
PHoto: tvsmotor.com
Apache 310 सीरीज में कंपनी ने 312.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, रिवर्स-इन्कलाइन DOHC इंजन दिया है. जो 37.48 bhp की पावर जेनरेट करता है.
PHoto: tvsmotor.com
6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की टॉप-स्पीड 165 किमी प्रतिघंटा है. ये बाइक 6.7 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.
PHoto: tvsmotor.com
174 किग्रा वजनी इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके फ्रंट में KYB इनवर्टेड फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.
PHoto: tvsmotor.com