19 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
ब्रिटिश टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ट्रायम्प ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक में से एक 'Triumph Speed T4' को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है.
कंपनी ने बाजार में अपनी इस मशहूर बाइक को नए बाजा ऑरेंज (Baja Orange) कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 2.05 लाख रुपये है.
Speed T4 के फ्यूल टैंक के आधे हिस्से को नए बाजा ऑरेंज कलर से सजाया गया है, बाकी का हिस्सा ब्लैक कलर में पेंट किया गया है.
बाजा ऑरेंज के अलावा, बाइक कैस्पियन ब्लू विद पर्ल मेटैलिक व्हाइट, लावा रेड ग्लॉस विद पर्ल मेटैलिक व्हाइट, फैंटम ब्लैक विद पर्ल मेटैलिक व्हाइट और फैंटम ब्लैक विद स्टॉर्म ग्रे कलर में उपलब्ध है.
एक मॉर्डन-क्लासिक मोटरसाइकिल के डिज़ाइन वाली Speed T4 में गोल एलईडी हेडलाइट, रिब्ड कवर वाली सिंगल सीट, राउंडेड मिरर और मैट फिनिश एग्जॉस्ट दिया गया है.
बॉडीवर्क के नीचे, एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम है जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है. ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलते हैं.
कंपनी ने इस बाइक में 398 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है. जो 30.6 बीएचपी की पावर और 36 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.
इस पावरफुल इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये इंजन स्मूथ राइड के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देता है.
180 किग्रा वजनी इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. इसमें वेट, मल्टी-प्लेट स्लिप असिस्ट क्लच दिया गया है.
फीचर्स की बात करें तो इस मॉर्डन-क्लॉसिक बाइक में मल्टी-फंक्शन एलसीडी स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है.