Innova को घर में ही चुनौती, छिना नंबर 1 का ताज! जमकर बिकी ये कार

19 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की मांग खूब रहती है. एमपीवी कारों को इस मामले में सबसे मुफीद माना जाता है.

MPV की ज्यादा डिमांड

Photo: AI Generated

और जब बात एमपीवी और स्पेस की होती है तो टोयोटा इनोवा का नाम सबसे पहले आता है. लंबे समय से ये कार टोयोटा की बेस्ट सेलर रही है.

Innova रही है बेस्ट सेलर

Photo: toyotabharat.com

लेकिन बीते अक्टूबर में इनोवा को अपने घर यानी टोयोटा की ही एक कार से तगड़ी चुनौती मिली है. जिसके बाद इनोवा से बेस्ट सेलिंग का ताज छिन गया है.

छिना नंबर 1 का ताज

Photo: toyotabharat.com

इनोवा से भी कम दाम में आने वाली टोयोटा की इस कार ने तगड़ी छलांग लगाई है. तो आइये देखें ब्रांड की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट- 

देखें टोयोटा की बेस्ट सेलिंग कारें

Photo: toyotabharat.com

टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री गिर गई है. अक्टूबर में इसके कुल 2,920 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 3,684 यूनिट के मुकाबले 21% कम है.

कीमत: 33.65 लाख

Photo: toyotabharat.com

6. Fortuner

बीते अक्टूबर में Rumion की कुल 3,075 यूनिट बिकी है. जो पिछले साल की 2,169 यूनिट के मुकाबले 42% ज्यादा है.

कीमत: 10.44 लाख

Photo: toyotabharat.com

5. Rumion 

मारुति फ्रांक्स के रिबैज्ड वर्जन टेजर के कुल 4,561 यूनिट बिके हैं. जो पिछले साल की 3,092 यूनिट से 48% अधिक है.

कीमत: 7.21 लाख

Photo: toyotabharat.com

4. Taisor

बलेनो बेस्ड ग्लांजा को अक्टूबर में 6,162 खरीदार मिले हैं. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 4,273 यूनिट के मुकाबले 44% की ज्यादा है.

कीमत: 6.39 लाख

Photo: toyotabharat.com

3. Glanza

कभी बेस्ट सेलर रही इनोवा के कुल 11,089 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 8,838 यूनिट की तुलना में 25% ज्यादा है.

कीमत: 18.66 लाख

Photo: toyotabharat.com

2. Innova

अर्बन क्रूजर हाइराइडर टोयोटा की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके 11,555 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल 5,449 यूनिट के मुकाबले 112% ज्यादा है.

कीमत: 10.95 लाख

Photo: toyotabharat.com

1. Hyryder