543KM रेंज... धांसू फीचर्स! आ रही है Toyota की पहली इलेक्ट्रिक कार

7 January 2026

Credit: Credit Name

टोयोटा ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री करने का ऐलान किया है. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser EV को लॉन्च करने जा रही है.

EV बाजार में टोयोटा की एंट्री

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. टोयोटा ने इसका पहला टीजर वीडियो भी जारी किया है.

जारी हुआ टीजर वीडियो

Photo: toyotabharat.com

यह मॉडल मारुति सुजुकी e-Vitara का री-बैज्ड वर्जन होगा और टोयोटा-मारुति की मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाएगा.

e-Vitara का री-बैज्ड वर्जन

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

टोयोटा और मारुति की पार्टनरशिप पहले ही कई सफल मॉडल दे चुकी है. इनमें Glanza बेस्ड Baleno, Rumion बेस्ड Ertiga और Fronx बेस्ड Taisor जैसे नाम शामिल हैं. 

टोयोटा-मारुति की पार्टनरशिप

Photo: toyotabharat.com

अब इसी साझेदारी के तहत Urban Cruiser EV को बाजार में उतारा जाएगा, जो टोयोटा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV होगी.

टोयोटा-मारुति की पार्टनरशिप

Photo: toyotabharat.com

टीजर से साफ है कि टोयोटा Urban Cruiser EV का डिजाइन काफी हद तक पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल के करीब है. 

डिजाइन में दमदार 

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

इसमें मारुति e-Vitara की जानी-पहचानी बॉडी शेप के साथ टोयोटा का खास स्टाइल देखने को मिलता है. SUV में LED हेडलाइट्स के साथ आईब्रो स्टाइल DRL दिए गए हैं. 

e- Viara जैसा लुक

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

फिलहाल Urban Cruiser EV का इंटीरियर सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि इसका डैशबोर्ड लेआउट और फीचर लिस्ट काफी हद तक मारुति e-Vitara जैसी होगी. 

कैसा होगा इंटीरियर 

Photo: Nexaexperience.com

इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है. SUV में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है. 

मिलेंगे ये फीचर्स

Photo: Nexaexperience.com

इसमें कई एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, TPMS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Nexaexperience.com

टोयोटा Urban Cruiser EV में वही बैटरी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है जो e-Vitara में दिए जाएंगे. इसमें 49 kWh और 61 kWh के बैटरी पैक मिल सकते हैं. 

बैटरी पैक

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

61 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 543 किमी तक की रेंज देता है. दोनों इलेक्ट्रिक SUVs में फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल होगा.

ड्राइविंग रेंज

Photo: Nexaexperience.com

लॉन्च के बाद टोयोटा Urban Cruiser EV का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस और टाटा कर्व इलेक्ट्रिक जैसी कारों से है. 

इनसे है मुकाबला

Photo: Hyundai.com

Read Next