7 January 2026
Credit: Credit Name
टोयोटा ने इलेक्ट्रिक कार बाजार में एंट्री करने का ऐलान किया है. कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser EV को लॉन्च करने जा रही है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. टोयोटा ने इसका पहला टीजर वीडियो भी जारी किया है.
Photo: toyotabharat.com
यह मॉडल मारुति सुजुकी e-Vitara का री-बैज्ड वर्जन होगा और टोयोटा-मारुति की मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाएगा.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
टोयोटा और मारुति की पार्टनरशिप पहले ही कई सफल मॉडल दे चुकी है. इनमें Glanza बेस्ड Baleno, Rumion बेस्ड Ertiga और Fronx बेस्ड Taisor जैसे नाम शामिल हैं.
Photo: toyotabharat.com
अब इसी साझेदारी के तहत Urban Cruiser EV को बाजार में उतारा जाएगा, जो टोयोटा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV होगी.
Photo: toyotabharat.com
टीजर से साफ है कि टोयोटा Urban Cruiser EV का डिजाइन काफी हद तक पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल के करीब है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
इसमें मारुति e-Vitara की जानी-पहचानी बॉडी शेप के साथ टोयोटा का खास स्टाइल देखने को मिलता है. SUV में LED हेडलाइट्स के साथ आईब्रो स्टाइल DRL दिए गए हैं.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
फिलहाल Urban Cruiser EV का इंटीरियर सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि इसका डैशबोर्ड लेआउट और फीचर लिस्ट काफी हद तक मारुति e-Vitara जैसी होगी.
Photo: Nexaexperience.com
इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है. SUV में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.
Photo: Nexaexperience.com
इसमें कई एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, TPMS और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है.
Photo: Nexaexperience.com
टोयोटा Urban Cruiser EV में वही बैटरी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है जो e-Vitara में दिए जाएंगे. इसमें 49 kWh और 61 kWh के बैटरी पैक मिल सकते हैं.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
61 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 543 किमी तक की रेंज देता है. दोनों इलेक्ट्रिक SUVs में फ्रंट एक्सल-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल होगा.
Photo: Nexaexperience.com
लॉन्च के बाद टोयोटा Urban Cruiser EV का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी जेडएस और टाटा कर्व इलेक्ट्रिक जैसी कारों से है.
Photo: Hyundai.com