9 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
बड़ी फैमिली और लॉन्ग ड्राइव पसंद करने वालों के लिए 7-सीटर एमपीवी कारें सबसे बेहतर विकल्प मानी जाती हैं.
Photo: Hyundai.com
ये कारें शानदार स्पेस, आरामदायक सीटिंग, बेहतर माइलेज और भरोसेमंद इंजन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर हाईवे ट्रैवल तक हर रोल निभाती हैं.
Photo: Hyundai.com
भारत में अलग-अलग बजट और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन 7-सीटर कारें उपलब्ध हैं. आइये देखें उन कारों की एक लिस्ट-
Photo: toyotabharat.com
इनोवा अपने प्रीमियम कम्फर्ट और हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है, इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है, माइलेज करीब 23.24 किमी प्रति लीटर है.
Photo: toyotabharat.com
किआ कारेंस स्टाइलिश डिजाइन और फीचर-लोडेड केबिन के साथ आती है, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, माइलेज करीब 15.7 किमी प्रति लीटर है.
Photo: Kia.com
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.51 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com
बजट सेगमेंट में 7-सीटर ऑप्शन तलाशने वालों के लिए ट्राइबर सही विकल्प है, इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, माइलेज करीब 19 किमी प्रति लीटर है.
Photo: Renault.co.in