स्पेस, माइलेज... कम्फर्ट भी खूब! 5.76 लाख में फैमिली 7-सीटर कारें

9 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

बड़ी फैमिली और लॉन्ग ड्राइव पसंद करने वालों के लिए 7-सीटर एमपीवी कारें सबसे बेहतर विकल्प मानी जाती हैं.

7-सीटर कारें बेस्ट ऑप्शन

Photo: Hyundai.com

ये कारें शानदार स्पेस, आरामदायक सीटिंग, बेहतर माइलेज और भरोसेमंद इंजन के साथ रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर हाईवे ट्रैवल तक हर रोल निभाती हैं. 

उपयोगी हैं कारें

Photo: Hyundai.com

भारत में अलग-अलग बजट और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन 7-सीटर कारें उपलब्ध हैं. आइये देखें उन कारों की एक लिस्ट- 

देखें बेस्ट 7-सीटर कारें

Photo: toyotabharat.com

इनोवा अपने प्रीमियम कम्फर्ट और हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है, इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है, माइलेज करीब 23.24 किमी प्रति लीटर है.

कीमत: 18.16 लाख रुपये 

Photo: toyotabharat.com

Toyota Innova Hycross

किआ कारेंस स्टाइलिश डिजाइन और फीचर-लोडेड केबिन के साथ आती है, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, माइलेज करीब 15.7 किमी प्रति लीटर है.

कीमत: 10.99 लाख रुपये

Photo: Kia.com

Kia Carens

मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.51 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 8.80 लाख रुपये

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Ertiga

बजट सेगमेंट में 7-सीटर ऑप्शन तलाशने वालों के लिए ट्राइबर सही विकल्प है, इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, माइलेज करीब 19 किमी प्रति लीटर है.

कीमत: 5.76 लाख रुपये 

Photo: Renault.co.in

Renault Triber