23 January 2026
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा MPV में शामिल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा महंगी हो गई है. टोयोटा ने इस गाड़ी की कीमतों में 26 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.
Photo: toyotabharat.com
इनोवा क्रिस्टा की कीमत अब 18.85 लाख रुपये से शुरू होकर 25.53 लाख रुपये तक जाती है. खास बात यह है कि कीमतों के अलावा गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Photo: toyotabharat.com
इनोवा क्रिस्टा के बेस GX वेरिएंट के 7 और 8 सीटर दोनों विकल्पों की कीमत में 19 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. GX+ वेरिएंट अब करीब 21 हजार रुपये तक महंगा हो गया है.
Photo: toyotabharat.com
GX 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट की कीमत अब 18.85 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 18.66 लाख रुपये थी.
Photo: toyotabharat.com
वहीं GX+ 7-सीटर वेरिएंट 20.47 लाख रुपये का हो गया है जो पहले 20.26 लाख रुपये में आता था. GX+ 8-सीटर वेरिएंट 20.52 लाख का हो गया है, जो पहले 20.31 लाख का था.
Photo: toyotabharat.com
VX वेरिएंट की कीमतों में 24 से 25 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. VX 7-सीटर अब 23.95 लाख में आता है जिसकी कीमत 23.71 लाख रुपये थी.
Photo: toyotabharat.com
वहीं टॉप वेरिएंट ZX जो सिर्फ 7 सीटर में आता है, उसमें सबसे ज्यादा 26 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब ZX वेरिएंट की कीमत 25.53 लाख रुपये हो गई है.
Photo: toyotabharat.com
कीमत बढ़ने के बावजूद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इंजन और ड्राइव सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह ही 2.4 लीटर का डीजल इंजन मिलता है.
Photo: toyotabharat.com
ये इंजन 150 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है.
Photo: toyotabharat.com
ये इंजन 150 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है.
Photo: toyotabharat.com
इसके अलावा पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है. सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग तक का विकल्प है, जिसमें मल्टीपल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं.
Photo: toyotabharat.com