Innova शौकीनों को झटका! अब जेब होगी ढीली, इतनी महंगी हो गई कार

23 January 2026

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा MPV में शामिल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा महंगी हो गई है. टोयोटा ने इस गाड़ी की कीमतों में 26 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. 

Toyota Innova Crysta

Photo: toyotabharat.com

इनोवा क्रिस्टा की कीमत अब 18.85 लाख रुपये से शुरू होकर 25.53 लाख रुपये तक जाती है. खास बात यह है कि कीमतों के अलावा गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इतनी बढ़ी कीमत

Photo: toyotabharat.com

इनोवा क्रिस्टा के बेस GX वेरिएंट के 7 और 8 सीटर दोनों विकल्पों की कीमत में 19 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. GX+ वेरिएंट अब करीब 21 हजार रुपये तक महंगा हो गया है.

GX वेरिएंट की कीमत

Photo: toyotabharat.com

GX 7-सीटर और 8-सीटर वेरिएंट की कीमत अब 18.85 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 18.66 लाख रुपये थी.

GX वेरिएंट में 8-सीटर

Photo: toyotabharat.com

वहीं GX+ 7-सीटर वेरिएंट 20.47 लाख रुपये का हो गया है जो पहले 20.26 लाख रुपये में आता था. GX+ 8-सीटर वेरिएंट 20.52 लाख का हो गया है, जो पहले 20.31 लाख का था.

GX+ वेरिएंट की कीमत

Photo: toyotabharat.com

VX वेरिएंट की कीमतों में 24 से 25 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. VX 7-सीटर अब 23.95 लाख में आता है जिसकी कीमत 23.71 लाख रुपये थी.

VX वेरिएंट की कीमत

Photo: toyotabharat.com

वहीं टॉप वेरिएंट ZX जो सिर्फ 7 सीटर में आता है, उसमें सबसे ज्यादा 26 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब ZX वेरिएंट की कीमत 25.53 लाख रुपये हो गई है.

टॉप वेरिएंट ZX की कीमत

Photo: toyotabharat.com

कीमत बढ़ने के बावजूद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इंजन और ड्राइव सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह ही 2.4 लीटर का डीजल इंजन मिलता है.

कार में कोई बदलाव नहीं

Photo: toyotabharat.com

ये इंजन 150 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है.

कार में कोई बदलाव नहीं

Photo: toyotabharat.com

ये इंजन 150 बीएचपी की पावर और 343 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: toyotabharat.com

इसके अलावा पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है. सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग तक का विकल्प है, जिसमें मल्टीपल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: toyotabharat.com

Read Next