29 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. आखिरी ओवर तक पहुंचे इस रोमांचक मुकाबले ने भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.
Photo: AP
41 साल में ये मौका पहली बार था जब भारत-पाक एशिया कप फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने थे. और इस ऐतिहासिक जीत के हीरो बने हैं तिलक वर्मा.
Photo: PTI
इस फाइनल मैच में तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं कुलदीप यादव ने भी 4 शानदार विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
Photo: PTI
अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर तिलक वर्मा को लग्ज़री और पावरफुल कारों का भी खूब शौक है.
Photo: PTI
अपने इस ऐतिहासिक पारी के कुछ दिनों पहले ही तिलक वर्मा ने अपने पिता को महिंद्रा की मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9E गिफ्ट की थी.
Photo: PTI
जिसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर महिंद्रा के ऑफिशियल हैंडल द्वारा शेयर किया गया था. इस तस्वीर में तिलक अपने माता-पिता और भाई के साथ पोज देते नज़र आ थें.
Photo: Insta/@mahindraelectricsuvs
क्रिकेटर ने पिता के लिए XEV 9E का स्टील्थ ब्लैक कलर वेरिएंट चुना है. इस एसयूवी की कीमत 21.90 लाख रुपये से लेकर 31.25 लाख रुपये के बीच है.
Photo: Insta/@mahindraelectricsuvs
बताया जा रहा है कि, जो एसयूवी तिलक ने खरीदी थी वो टॉप-स्पेक्स वेरिएंट है. जिसमें 79 kWh की बैटरी दी गई है, ये वेरिएंट 542 किमी तक की रेंज देता है.
Photo: Insta/@mahindraelectricsuvs
एडवांस फीचर्स से लैस इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक मोटर 282 bhp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Insta/@mahindraelectricsuvs
अन्य क्रिकेटर्स की ही तरह तिलक वर्मा के गैराज में भी लग्ज़री कारें मौजूद हैं. जिसमें मर्सिडीज बेंज, बीएमडल्ब्यू और हुंडई क्रेटा जैसी कारें शामिल हैं.
Photo: AP
क्रिकेट के अलावा तिलक को अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी खूब शौक है. जिसके वीडियो वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
Video: Insta/@tilakvarma9